ED के शिकंजे में ‘छांगुर बाबा’ का बड़ा खेल! स्विट्जरलैंड से सीधा कनेक्शन ? रेड में चौंकाने वाले खुलासे

Published : Jul 19, 2025, 04:47 PM IST
chhangur baba ed raid foreign funding shell companies conversion case

सार

Changur Baba News: अवैध धर्मांतरण मामले में आरोपी छांगुर बाबा पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी को विदेशी फंडिंग, शेल कंपनियों और स्विट्जरलैंड में बैंक खातों से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं। ATS ने दो और आरोपियों को पकड़ा।

Changur Baba ED case: अवैध धर्मांतरण के आरोपों से घिरे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उस पर कड़ा शिकंजा कसते हुए विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर सबूतों की पुष्टि की है। कई शहरों में की गई छापेमारी में ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जो छांगुर के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गवाही देते हैं।

क्या है विदेशी फंडिंग का पूरा मामला?

ईडी की जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपना नेटवर्क फैला रखा था। छांगुर और उसके करीबी नीतू और नवीन रोहरा के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियां और बैंक अकाउंट खोले गए थे। इन खातों से करोड़ों रुपये स्विट्जरलैंड भेजे गए। शुरुआती जांच में अब तक 22 बैंक खातों के ज़रिए करीब 60 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का पता चला है।

यह भी पढ़ें: Lucknow-Kanpur Expressway अपडेट: अब कब दौड़ेंगी गाड़ियां, जानिए पूरा शेड्यूल

स्विट्जरलैंड कनेक्शन: क्या सच में छांगुर के हैं वहां अकाउंट?

ईडी को छांगुर के स्विट्जरलैंड से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं, जिनमें बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी शामिल है। फिलहाल पनामा से कोई सीधा संबंध तो नहीं मिला है, लेकिन मध्य अमेरिका की लोगोस मरीन नामक कंपनी से जुड़े कुछ दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं, जो उसकी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय दायरे में ले जाते हैं।

ईडी की छापेमारी में क्या-क्या मिला?

बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी को कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले हैं।

  • छांगुर ने नीतू और नवीन के नाम पर कई महंगी संपत्तियां खरीदी थीं।
  • एक बुटीक कॉम्प्लेक्स 'आसवी बुटीक' से बड़ी मात्रा में कागजात बरामद हुए हैं।
  • यह बुटीक अब सील कर दिया गया है।
  • मुंबई के 'रनवल ग्रींस' नामक अपार्टमेंट में निवेश और बड़े बिजनेसमैन नासिर से संबंधों की पुष्टि हुई है।

धर्मांतरण का एंगल और नई गिरफ्तारियां

ईडी के साथ-साथ यूपी एटीएस भी इस मामले में सक्रिय है। बलरामपुर से सबरोज और शहाबुद्दीन नामक दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कथित रूप से अवैध धर्मांतरण के जाल में शामिल थे। अब तक छांगुर, नवीन और नीतू की भूमिका भी स्पष्ट हो चुकी है।

कारोबार की आड़ में अवैध गतिविधियां?

छांगुर ने शेल कंपनियों और बुटीक जैसे प्रतिष्ठानों की आड़ में धर्मांतरण, विदेश फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का पूरा जाल बिछा रखा था। ईडी को शक है कि इन गतिविधियों के पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा था, जो देश और विदेश में फैला हुआ है।

छांगुर बाबा के खिलाफ अब जांच का दायरा और व्यापक होता जा रहा है। ईडी स्विट्जरलैंड में उसकी संपत्तियों और बैंक खातों की पुष्टि में जुटी है। यूपी एटीएस भी धर्मांतरण मामले में नए कड़ियों को जोड़ने में लगी है। आने वाले दिनों में इस केस से कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UP Awas Vikas New Rules: अब बिना नक्शा पास कराए बना सकेंगे घर, जानिए कैसे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर