मेज पर लिटाकर बच्चे की डंडे से हुई पिटाई, सोशल मीडिया पर प्रयागराज के स्कूल का वीडियो हुआ वायरल

Published : Feb 12, 2023, 02:44 PM IST
Prayagraj Video

सार

यूपी के प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के प्रबंधक के द्वारा छात्र की पिटाई की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पड़ताल में जुटी है।

प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर स्थित मां गंगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक द्वारा एक छात्र की जमकर पिटाई की गई। प्रबंधक योगेश गुप्ता के द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि एशियानेट न्यूज हिंदी के द्वारा नहीं की जा रही है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से छात्र को बेंच पर लिटाकर उस पर जमकर डंडे बरसाए जा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पुलिस भी पड़ताल में जुटी हुई है। 

प्रबंधक ने कहा- डंडा लेकर बच्चे को डराया था

वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश गुप्ता के द्वारा खानपुर स्थित अपने घर पर ही मां गंगा पब्लिक स्कूल नाम से विद्यालय का संचालन किया जाता है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस वीडियो को लेकर योगेश गुप्ता का कहना है कि घटना कई माह पुरानी है। बच्चे को लेकर अभिभावक स्कूल पहुंचे थे और उन्होंने बच्चे के स्कूल न आने की बात कही थी। इसी के बाद अभिभावक के सामने ही उन्होंने डंडा लेकर बच्चे को डराया धमकाया था। इसका वीडियो अब साजिश के तहत वायरल किया गया है।

 

तहरीर प्राप्त होने के बाद लिया जाएगा एक्शन

मामले में पुलिस ने आरोपी प्रबंधक योगेश गुप्ता को बुलाकर पूछताछ भी की है। मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक बच्चे के परिजनों की ओऱ से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी प्रबंधक से पूछताछ की गई है। मामले में तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। हालांकि वीडियो में जिस बर्बरता के साथ में बच्चे की पिटाई की जा रही है उसे देखकर सभी हैरान है। सोशल मीडिया पर लोग टीचर के खिलाफ जमकर भड़ास भी निकाल रहे हैं। 

मेरठ: बोरे में बंद मिला महिला का शव, CCTV में सिर पर लादकर ले जाता दिखा युवक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ