Moradabad Accident Alert: चाइनीज मांझा इस्तेमाल करने से पहले पढ़ें ये खौफनाक खबर

Published : Oct 20, 2023, 10:22 AM ISTUpdated : Oct 20, 2023, 10:25 AM IST
Chinese Manjha Ban in India Moradabad Accident Alert

सार

चाइनीज मांझे को लेकर सरकार लगातार सख्ती अपना रही है, बावजूद इसका इस्तेमाल जारी है। चाइनीज मांझा कइयों के गले काट चुका है। ऐसे ही एक खौफनाक घटनाक्रम में मुरादाबाद के एक पीतल व्यापारी का गला कट गया। 

मुरादाबाद. चाइनीज मांझे को लेकर सरकार लगातार सख्ती अपना रही है, बावजूद इसका इस्तेमाल जारी है। चाइनीज मांझा कइयों के गले काट चुका है। ऐसे ही एक खौफनाक घटनाक्रम में मुरादाबाद के एक पीतल व्यापारी का गला कट गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है।

चाइनीज मांझे का खतरा, मुरादाबाद की घटना से जुड़ीं 10 बड़ी बातें

1.यह मामला 18 अक्टूबर शाम करीब 5 बजे का है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तम्बाकू बालान के रहने वाले पीतल व्यापारी 50 वर्षीय मोहम्मद इकबाल चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।

2.इकबाल की ताजपुर माफी में एक्सपोर्ट की फर्म है। वे अपनी स्कूटी से फर्म जा रहे थे, तभी जामा मस्जिद के पास वो चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए।

3. इकबाल की गर्दन में चाइनीज मांझे से गहरा कट लगा। जब उनकी गर्दन से खून रिसने लगा, तो वो घबरा गए। आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मदद की।

4. वहां मौजूद लोगों ने इकबाल को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

5. बता दें कि चाइनीज मांझा नायलॉन से बनता है, जबकि आम मांझा सूती धागे से। देसी मांझा कच्चा होता है, इसलिए यह घातक नहीं होता। चाइनीज मांझा काफी मजबूत होता है।

6.चीनी मांझे को बनाने में  5 तरह के केमिकल और कई धातुओं का प्रयोग किया जाता है। इसमें अल्युमिनियम ऑक्साइड और लेड का इस्तेमाल होता है। ये चीजें धागे को धारदार और खतरनाक बना देती हैं।

7. पतंगबाजी में अपनी पतंग को कटने से बचाने कई बार लोग चाइनीज धागे का इस्तेमाल करते हैं। जब कोई इनकी चपेट में आ जाता है, तो वो घायल हो जाता है।

8.चाइनीज मांझे पर बैन लगा हुआ है, बावजूद दुकानदार अच्छी कमाई के चक्कर में इस चोरी-छुप बेच रहे हैं।

9. एक्सपर्ट बताते हैं कि चाइनीज धागे में मेटल का इस्तेमाल होता है, इसलिए जब यह बिजली के तारों को छूता है, तो पतंग उड़ाने वाले को करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है।

10. उदाहरण के तौर पर बता दें कि दिल्ली में 2017 में ही चाइनीज मांझा बैन कर दिया गया था। हालांकि कुछ दुकानदार अब भी इसे चोरी-छुपे बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें

मोदीनगर मर्डर मिस्ट्री: सहेली के संग YouTube देखकर ऐसी बिगड़ी सौतेली मां कि बेटे के साथ ही कर दिया कांड

कुंडा के MLA राजा भैया की पत्नी ब्रांडेड चीजों पर खर्च करती हैं हर महीने ₹10 लाख, ऐसे हुआ खुलासा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल