चित्रकूट: अफसरों को मंहगे गिफ्ट देकर जेल में हो रही थी अब्बास और निखत की मुलाकात, ED खंगाल रही है कुंडली

मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी और पत्नी निखत की मुलाकात मामले में 8 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि महंगे गिफ्ट के बदले निखत और अब्बास की मुलाकात कराई जाती थीं।

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बताया जा रहा है कि निखत तीन दिन के लिए और उनका ड्राइवर नियाज 5 दिन के लिए चित्रकूट पुलिस की रिमांड में रहेगा। शुक्रवार सुबह दस बजे से दोनों आरोपियों की रिमांड पुलिस रिमांड शुरू होगी। बता दें कि लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट द्वारा निखत और ड्राइवर रिजाय की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों से मुलाकात से जुड़े सवाल पूछ सकती है। गुरुवार को निखत अंसारी और उसके ड्राइवर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था।

विपक्ष के वकील ने दी थी ये दलील

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकारी वकील की ओर से दोनों आरोपियों की रिमांड के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दी गई थी। जिसके बाद विपक्ष के वकील का कहना था कि निखत को शासन द्वारा फर्जी फंसाया जा रहा है। विपक्ष के वकील ने दलील देते हुए कहा कि निखत 1 साल के बच्चे की मां है। इसलिए उन्हें धारा-487 के तहत जमानत दी जानी चाहिए। इसके अलावा सस्पेंड जेलर संतोष कुमार, वार्डर जगमोहन समेत अन्य जेल कर्मियों पर ED का शिकंजा कसने वाला है। वहीं ED द्वारा निखत से मिले महंगे गिफ्ट की भी जांच की जाएगी। बता दें कि निखत को डिप्टी जेलर के कमरे में अवैध तरीके से अब्बास अंसारी से मिलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

8 कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड

जिसके बाद इस मामले में जेल अधीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से सुभासपा के विधायक अब्बास पिछले 3 महीने से जेल की सजा काट रहे हैं। बताया गया है कि अब्बास अंसारी से मुलाकात करने के लिए निखत और उसके कुछ रिश्तेदारों ने चित्रकूट में किराए का कमरा लेकर डेरा डाला हुआ था। वहीं निखत जिस किराए के कमरे में रह रही थी। पुलिस ने उसे भी सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान निखत के पास से मोबाइल के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे।

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा भारी, सपा ने रोली तिवारी और ऋचा को बाहर कर दिया बड़ा संदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde