'बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा' नेहा सिंह राठौर का कानपुर अग्निकांड पर 'यूपी में का बा' का सीजन 2 किया जारी

Published : Feb 17, 2023, 10:15 AM IST
Kanpur Fire Incident neha rathor

सार

'यूपी में का बा' गीत के जरिए चर्चाओं में आई सिंगर नेहा राठौर ने कानपुर की घटना पर प्रशासन से लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने गीत के जरिए ही कानपुर की डीएम पर भी निशाना साधा है।

कानपुर: 'यूपी में का बा' गीत के जरिए चर्चाओं में आने वाली नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी अंदाज में एक नया गीत पेश किया है। उन्होंने इस गीत के जरिए कानपुर देहात में हुए अग्निकांड को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। नेहा राठौर ने इस गाने को ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में का बा... सीजन 2। आपको बता दें कि यूपी के कानपुर में हुई इस घटना के बाद अभी तक विपक्ष या सत्ता पक्ष का कोई भी बड़ा नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नहीं पहुंचा है।

प्रियंका गांधी कर सकती हैं पीड़ित परिवार से मुलाकात

वहीं इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा सकती हैं। हालांकि उनका यह दौरा गोपनीय रहेगा। पार्टी का कहना है कि प्रियंका गांधी ने घटना को लेकर जानकारी मांगी थी जो कि उन्हें उपलब्ध करवा दी गई है। इसके बाद वह बिना किसी पूर्व जानकारी के पीड़ित परिजनों से मिलने जा सकती है। पूर्व की घटनाओं में पीड़ित परिवार से उनकी मुलाकात के दौरान जो शासन-प्रशासन का तानाशाही रवैया देखने को मिला था उसी के चलते इस दौरे को गोपनीय रखा जा रहा है। 

 

जमीन पर कब्जा हटाने के दौरान हुई थी घटना

गौरतलब है कि यूपी के कानपुर देहात के रूरा थाना के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी प्रतिला दीक्षित और उनकी बेटी की जिंदा जलकर मौत का मामला सामने आया था। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान ही आग में झुलसने से उनकी मौत हुई थी। पीड़ित परिवार ने मामले में साजिश का आरोप भी लगाया था। प्रशासन की ओर से बताया गया था कि टीम ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने घई थी। इसी बीच झोपड़ी में आग लगी और गोपाल दीक्षित की पत्नी और पुत्री की जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। 

बांदा में बारात में जमकर हुई मारपीट, डंडे बरसाए जाने का वीडियो हुआ वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नकली कफ सिरप के बाद अब नकली दवाओं की फैक्ट्री, गाजियाबाद में बड़ा खुलासा
बरेली: फेरों से पहले दूल्हे ने मांगे 20 लाख और कार, दुल्हन ने रोते हुए सुनाई आपबीती