चित्रकूट जेल अधीक्षक और जेलर हिरासत में, पूछताछ के बाद होगी सकती है गिरफ्तारी

चित्रकूट जेल में नियमविरुद्ध अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत की मुलाकात मामले में जेल अधीक्षक और जेलर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।

चित्रकूट: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और निखत की जेल में मुलाकात के मामले में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेल संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों को जल्द ही पुलिस जेल भेज सकती है। दोनों पर जेल में अब्बास अंसारी और निखत को अनाधिकृत रूप से मिलाने का आरोप है।

घटना में शामिल अन्य लोगों का भी लगाया जा रहा पता

Latest Videos

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस की ओर से पहले ही डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार किया जा चुका है। ज्ञात हो कि चित्रकूट जिला जेल में अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत की नियमविरुद्ध मुलाकात का खुलासा उस दौरान हुआ था जब डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने छापेमारी की थी। इस बीच वहां से निखत बानो और चालक नियाज की गिरफ्तारी की गई थी। निखत के पास से विदेशी मुद्रा, अन्य सामग्री और मोबाइल भी बरामद किया गया था। इसके बाद दोनों को 11 फरवरी को जेल भेज दिया गया था। मामले में 17 फरवरी को दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। फिलहाल दोनों जेल में है औऱ उनके इस षडयंत्र में कौन-कौन लोग शामिल थे इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

रिमांड में निखत और नियाज ने किए कई खुलासे

इसी मामले को लेकर जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। यह सभी फिलहाल निलंबित चल रहे हैं। इसी मामले में डिप्टी जेलर चंद्रकला का नाम भी सामने आया है। उनकी गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। इस घटना के बाद अब्बास अंसारी की जेल में बदलाव भी किया गया था। चित्रकूट जेल मामले के बाद निखत और ड्राइवर नियाज ने भी पुलिस की रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

हाथरस केस: कोर्ट ने 1 आरोपी को दिया दोषी करार, 3 को किया बरी, जल्द होगा सजा का ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी