चित्रकूट जेल अधीक्षक और जेलर हिरासत में, पूछताछ के बाद होगी सकती है गिरफ्तारी

Published : Mar 02, 2023, 02:38 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 02:39 PM IST
Abbas Ansari

सार

चित्रकूट जेल में नियमविरुद्ध अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत की मुलाकात मामले में जेल अधीक्षक और जेलर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।

चित्रकूट: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और निखत की जेल में मुलाकात के मामले में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेल संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों को जल्द ही पुलिस जेल भेज सकती है। दोनों पर जेल में अब्बास अंसारी और निखत को अनाधिकृत रूप से मिलाने का आरोप है।

घटना में शामिल अन्य लोगों का भी लगाया जा रहा पता

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस की ओर से पहले ही डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार किया जा चुका है। ज्ञात हो कि चित्रकूट जिला जेल में अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत की नियमविरुद्ध मुलाकात का खुलासा उस दौरान हुआ था जब डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने छापेमारी की थी। इस बीच वहां से निखत बानो और चालक नियाज की गिरफ्तारी की गई थी। निखत के पास से विदेशी मुद्रा, अन्य सामग्री और मोबाइल भी बरामद किया गया था। इसके बाद दोनों को 11 फरवरी को जेल भेज दिया गया था। मामले में 17 फरवरी को दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। फिलहाल दोनों जेल में है औऱ उनके इस षडयंत्र में कौन-कौन लोग शामिल थे इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

रिमांड में निखत और नियाज ने किए कई खुलासे

इसी मामले को लेकर जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। यह सभी फिलहाल निलंबित चल रहे हैं। इसी मामले में डिप्टी जेलर चंद्रकला का नाम भी सामने आया है। उनकी गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। इस घटना के बाद अब्बास अंसारी की जेल में बदलाव भी किया गया था। चित्रकूट जेल मामले के बाद निखत और ड्राइवर नियाज ने भी पुलिस की रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

हाथरस केस: कोर्ट ने 1 आरोपी को दिया दोषी करार, 3 को किया बरी, जल्द होगा सजा का ऐलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर