हाथरस केस: कोर्ट ने 1 आरोपी को गैर इरादतन हत्या में दोषी करार देकर सुनाई उम्रकैद की सजा, 3 को किया बरी

Published : Mar 02, 2023, 01:55 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 03:57 PM IST
hathras

सार

हाथरस बिटिया केस में कोर्ट ने एक आरोपी को दोषी करार दिया है और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। जबकि मामले में तीन अन्य आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया है। इस फैसले को लेकर कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

हाथरस: बहुचर्चित बिटिया केस में 900 दिनों के बाद फैसला आया है। इस मामले में चार अभियुक्तों में से 1 को दोषी करार दिया गया है। तीन आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया है। गैर इरादतन हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत दोषी अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। फैसला आने से पहले परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।

एक आरोपी को एससी-एसटी एक्ट के तहत माना गया दोषी

मामले में बिटिया पक्ष के वकील महिपाल सिंह ने बताया कि 14 सितंबर 2020 को यूपी के हाथरस में हुए कांड को लेकर गैर इरादतन हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत कोर्ट ने अभियुक्त संदीप को दोषी पाया है। इस मामले में रामू, रवि और लवकुश को दोषमुक्त कर दिया गया है। वहीं आरोपी संदीप को आईपीसी की धारा 304 एससी-एसटी एक्ट के तहत दोषी माना गया है। मामले में दुराचार का आरोप नहीं सिद्ध हुआ। दोपहर दो बजे के बाद केस में संदीप को सजा सुनाई जाएगी। हालांकि वकील महीपाल सिंह का कहना है कि वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। वहीं सीबीआई ने भी गैंगरेप और हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।

 

क्या था पूरा मामला

हाथरस जनपद के चंदपा में 14 सितंबर 2020 को अनुसूचित जाति की युवत के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में युवती की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया था। जिसके बाद युवती ने 29 सितंबर 2020 में दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। घटना के बाद युवती के बयान के आधार पर ही चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी।

खबर अपडेट हो रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ