
लखनऊ: कैसरबाग स्थित अवध डिपो वर्कशाप के पास में बने मोबाइल टावर पर गुरुवार को एक बस ड्राइवर चढ़ गया। उसके द्वारा टावर से कूदने की धमकी दी जाने लगी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर अलीगढ़ डिपो का है और उसकी इस हरकत के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा ड्राइवर को समझा-बुझाकर नीचे उतरने के लिए कहा गया। हालांकि ड्राइवर उनकी बातों को सुनने के लिए तैयार ही नहीं था।
डीजल कटौती से नाराजगी को लेकर टंकी पर चढ़ा राजू
टावर पर चढ़ा युवक कोई और नहीं अलीगढ़ डिपो का संविदा ड्राइवर राजू सैनी था। टावर पर स्पीकर लेकर चढ़ा राजू डीजल कटौती से नाराज था। उसका कहना है कि उसे और कुछ नहीं चाहिए बस सिस्टम को दुरुस्त किया जाए। राजू को नीचे उतारने के लिए अधिकारी सुबह से ही मशक्कत में जुटे हुए है। हालांकि वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ मनोज कुमार ने बताया राजू कुछ साल पहले भी अलीगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। फिलहाल उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
युवक के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह जब एक युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की जानकारी मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस बीच युवक के द्वारा लगातार टावर से नीचे कूदने की धमकी दी जा रही थी। युवक काफी समझाने के बावजूद कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। युवक के परिवहन विभाग से जुड़े होने की बात सामने आने पर तत्काल विभाग के लोगों को भी वहां पर बुलाया गया। हालांकि युवक उनकी बातों को सुनने और समझने के लिए भी तैयार नहीं था। उसका कहना था कि वह डीजल की कटौती से नाराज है इसके अतिरिक्त उसकी कोई अन्य मांग नहीं है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।