लखनऊ: डीजल कटौती से नाराज ड्राइवर ने पानी की टंकी पर चढ़कर दी कूदने की धमकी, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

लखनऊ के कैसरबाग में एक बस ड्राइवर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसके द्वारा जमकर ड्रामा किया गया। इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस और विभाग के अधिकारी उसे समझाने का प्रयास करते रहें।

लखनऊ: कैसरबाग स्थित अवध डिपो वर्कशाप के पास में बने मोबाइल टावर पर गुरुवार को एक बस ड्राइवर चढ़ गया। उसके द्वारा टावर से कूदने की धमकी दी जाने लगी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर अलीगढ़ डिपो का है और उसकी इस हरकत के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा ड्राइवर को समझा-बुझाकर नीचे उतरने के लिए कहा गया। हालांकि ड्राइवर उनकी बातों को सुनने के लिए तैयार ही नहीं था।

डीजल कटौती से नाराजगी को लेकर टंकी पर चढ़ा राजू

Latest Videos

टावर पर चढ़ा युवक कोई और नहीं अलीगढ़ डिपो का संविदा ड्राइवर राजू सैनी था। टावर पर स्पीकर लेकर चढ़ा राजू डीजल कटौती से नाराज था। उसका कहना है कि उसे और कुछ नहीं चाहिए बस सिस्टम को दुरुस्त किया जाए। राजू को नीचे उतारने के लिए अधिकारी सुबह से ही मशक्कत में जुटे हुए है। हालांकि वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ मनोज कुमार ने बताया राजू कुछ साल पहले भी अलीगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है। फिलहाल उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

युवक के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस

आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह जब एक युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की जानकारी मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस बीच युवक के द्वारा लगातार टावर से नीचे कूदने की धमकी दी जा रही थी। युवक काफी समझाने के बावजूद कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। युवक के परिवहन विभाग से जुड़े होने की बात सामने आने पर तत्काल विभाग के लोगों को भी वहां पर बुलाया गया। हालांकि युवक उनकी बातों को सुनने और समझने के लिए भी तैयार नहीं था। उसका कहना था कि वह डीजल की कटौती से नाराज है इसके अतिरिक्त उसकी कोई अन्य मांग नहीं है।

शालू हत्याकांड: तीसरी पत्नी की हत्या, आखिर कहां हैं राजू की दो और पत्नियां, बोरी में मिला था महिला का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान