यूपी में वोटिंग के बीच सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, जानिए क्या खास

Published : Nov 20, 2024, 02:38 PM ISTUpdated : Nov 20, 2024, 02:40 PM IST
CM Yogi Adityanath reached Ayodhya

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में सुग्रीव किला मंदिर के राजगोपुरम द्वार का लोकार्पण करेंगे। हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के बाद वो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अयोध्या उत्तर प्रदेश में एक तरफ 9 विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं। जहां वह श्री राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर स्थित प्राचीन सुग्रीव किला मंदिर के मुख्य द्वार पर बने श्री राज गोपुरम द्वार का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी का आयोध्या में कार्यक्रम

दरअसल, अयोध्या में सीएम योगी 2.0 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे सबसे पहले हनुमानगढ़ी पर दर्शन करेंगे। फिर  रामलला के दरबार में हाजरी लगाएंगे और 2.50 बजे सुग्रीव किला में नवनिर्मित श्री राजगोपुरम द्वार का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सीधे अयोध्या हेलीपैड से लखनऊ के लिए लौट आएंगे।

अयोध्या से लाइव देखिए सीएम योगी का कार्यक्रम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन होगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? 12 दिसंबर को हो सकता है नाम का ऐलान
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह: CM योगी का संदेश- 'नशे से बचें, तकनीक अपनाएं, हिम्मत न हारें'