CM योगी ने बस्ती में नंदा बाबा को दी श्रद्धांजलि, साधु-संतों से की मुलाकात

Published : Nov 17, 2025, 08:22 PM IST
CM Yogi Adityanath Basti shraddhanjali to Nanda Baba meet sadhu saint

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ बस्ती पहुंचे और नंदा बाबा (देशबंधु नंदानाथ महाराज) को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हेलीकॉप्टर से पहुंचकर उन्होंने आश्रम में पुष्प अर्पित किए। नंदा बाबा के धार्मिक योगदान को याद करते हुए सीएम ने साधु-संतों से भी मुलाकात की।

बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बस्ती पहुंचे और धार्मिक आयोजनों के लिए प्रसिद्ध नंदा बाबा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। नंदा बाबा (देशबंधु नंदानाथ महाराज) का 3-4 नवंबर की रात निधन हो गया था।

हेलीकॉप्टर से पहुंचे, आश्रम में किया श्रद्धा सुमन अर्पित

मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे। यहां से वे दक्षिण दरवाजे पर स्थित नंदा बाबा के आश्रम पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

धार्मिक आयोजनों में रहा नंदा बाबा का बड़ा योगदान

नंदा बाबा 1970 से ही बस्ती में धार्मिक गतिविधियों की पहचान रहे हैं। उन्होंने जिला अस्पताल के पास दुर्गा पंडाल में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की थी। सावन माह में कांवड़ियों की सेवा के लिए भी वे विशेष रूप से सम्मानित थे। उनका गोरखनाथ मंदिर से भी गहरा संबंध था।

साधु-संतों से मिले सीएम योगी

श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की। उन्होंने सनातन धर्म एवं समाज सेवा में नंदा बाबा के योगदान को याद करते हुए उन्हें संत परंपरा का सच्चा सेवक बताया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की ग्रामीण युवाओं को डिजिटल ताकत, गांव-गांव बनेगी आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी
यूपीपीएसी स्थापना दिवस 2025: अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संगम, पीएसी जवानों को मिला CM योगी का सम्मान