योगी आदित्यनाथ ने सुनी 60 से अधिक फरियादें, जनता बोली, ऐसा सीएम कोई नहीं

Published : Nov 03, 2025, 12:13 PM IST
cm yogi adityanath janta darshan public grievances lucknow

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में 60 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अफसरों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि सरकार हर प्रदेशवासी की सुरक्षा, सम्मान और सहायता के लिए पूरी तरह संकल्पित है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोक कल्याण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं एक-एक फरियादी के पास पहुंचे। किसी ने पुलिस से जुड़ी शिकायत रखी तो किसी ने आर्थिक सहायता और जमीन विवाद की समस्या सुनाई। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने और संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लेने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रदेशवासी की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जनता दर्शन में सुनीं 60 से अधिक फरियादें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 60 से अधिक लोगों से मुलाकात की। लोगों ने चोरी, जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद और आर्थिक सहायता जैसी शिकायतें सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें: डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम योगी बोले- 'सत्य और धर्म ही न्याय की आधारशिला'

पुलिस से जुड़ी शिकायतों पर सीएम सख्त

कार्यक्रम में कई लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। कुछ फरियादियों ने चोरी की घटनाओं में रिकवरी न होने और जमीन कब्जे की शिकायतें कीं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और पीड़ित की संतुष्टि तक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की जिम्मेदारी केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि न्याय सुनिश्चित करना है।

“आप सिर्फ एस्टिमेट भिजवाइये, बाकी हम संभाल लेंगे”

एक पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा -

“आप केवल अस्पताल से एस्टिमेट भिजवाइये और मरीज की देखभाल पर ध्यान दीजिए। धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए। सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।” मुख्यमंत्री के इस आश्वासन ने मौजूद लोगों के बीच भरोसे और संवेदना का वातावरण बना दिया।

बच्चों से मुलाकात और अपनत्व का भाव

जनता दर्शन में कई फरियादी अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों से आत्मीयता से बात की, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और चॉकलेट भी दी। उन्होंने बच्चों से कहा -

“खूब पढ़ो, जमकर खेलो और अपने माता-पिता का नाम रोशन करो।” मुख्यमंत्री की इस सरलता और आत्मीयता से जनता दर्शन का माहौल मानवीय और प्रेरक बन गया।

यह भी पढ़ें: बहराइच नाव दुर्घटना: सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख की राहत राशि दी, बोले- एक माह में सभी प्रभावित परिवारों का पुनर्वास पूरा होगा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

AI से चल रहा उत्तर प्रदेश! योगी मॉडल बना देश का सबसे एडवांस्ड सुशासन सिस्टम
कफ सिरप कांड: थाईलैंड भागने से पहले पिता पकड़ा गया, अब SIT की नजर CA पर, होगा बड़ा खुलासा?