CM Helpline पर CM योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश, लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे!

Published : Sep 01, 2025, 11:01 AM IST
cm yogi adityanath warns officers on public grievance resolution

सार

CM Helpline Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। IGRS और CM हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का संवेदनशीलता से निस्तारण हो, महिलाओं की सुरक्षा पर भी दिए निर्देश।

CM Yogi Adityanath On Women Safety: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि जनता की शिकायतों और समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज हर शिकायत का निस्तारण शिकायतकर्ता की संतुष्टि के अनुसार होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और जनहित ही सर्वोपरि है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा बैठक

रविवार देर रात मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था, जन शिकायतों, आगामी त्यौहारों की तैयारियों, बाढ़ की स्थिति, डेंगू नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं सहित कई अहम विषयों पर मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान: विमुक्त जातियों के लिए बनेगा खास बोर्ड, मिलेगा मकान और कॉलोनी!

महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड की गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाए। साथ ही बताया कि आगामी नवरात्र में मिशन शक्ति का नया चरण प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं।

शिकायतों पर रैंकिंग जारी, मिथ्या रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई

बैठक में आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की मंडलवार और जिला स्तर पर रैंकिंग जारी की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर पीड़ित की भावनाओं का सम्मान करते हुए पूरी संवेदनशीलता से समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि मिथ्या या भ्रामक रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों पर अनिवार्य रूप से अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने हाल ही के त्योहारों के सकुशल संपन्न होने पर संतोष जताया और आगामी बरावफ़ात, अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित जिलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को और प्रभावी बनाया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को इसमें शामिल किया जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं पर कड़ा निर्देश

बरसात के मौसम में बीमारियों की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नगर निकायों को जलभराव की तत्काल निकासी और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का लगातार आयोजन किया जाए और सर्पदंश के इलाज हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। नकली या अधोमानक दवाओं की बिक्री पर चिंता जताते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किसानों के लिए खाद की पर्याप्त आपूर्ति

योगी आदित्यनाथ ने खरीफ सीजन को देखते हुए किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपूर्ति शृंखला पर कड़ी निगरानी रखी जाए और कालाबाजारी या जमाखोरी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

पीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) पर भी चर्चा हुई। यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को 48 जिलों में 1479 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 25.31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता, सीसीटीवी निगरानी, यातायात व्यवस्था और बारिश की स्थिति में अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जब जनता दर्शन में छोटी बच्ची के पास पहुंचे CM योगी, बच्ची से पूछा…!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन
UP होमगार्ड स्थापना दिवस: CM योगी ने जवानों की सराहना की, भत्तों में बढ़ोतरी और स्वास्थ्य योजना का आश्वासन