Vimukt Jati Diwas 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में घुमंतू और विमुक्त जातियों के लिए विशेष बोर्ड गठन की घोषणा की। सरकार मकान, कॉलोनी, शिक्षा और रोजगार योजनाओं से इन जातियों को मुख्यधारा से जोड़ने की तैयारी कर रही है।
Yogi Adityanath Nomadic Board: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित विमुक्त जाति दिवस समारोह 2025 में हिस्सा लेते हुए घुमंतू और विमुक्त जातियों के लिए बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही इन समुदायों के कल्याण हेतु एक विशेष बोर्ड का गठन करेगी। इसके साथ ही, इन जातियों को मकान और कॉलोनियां उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम किया जाएगा।
कौन-कौन सी जातियां होंगी लाभान्वित?
मुख्यमंत्री ने नट, बंजारा, बावरिया, सासी, कंजड़, कालबेलिया, सपेरा और जोगी जैसी जातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये समुदाय ऐतिहासिक रूप से विदेशी हमलों के समय योद्धाओं की तरह लड़े हैं। उन्होंने याद दिलाया कि अंग्रेजों ने इनके साहस से भयभीत होकर 1871 का क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया और इन्हें जन्मजात अपराधी घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री हादसा: आधा किलोमीटर तक गूंजा धमाका, मकान हुआ ध्वस्त
विमुक्त जाति दिवस का महत्व
योगी ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से 31 अगस्त 1952 को इन जातियों को इस कलंक से मुक्ति मिली। यही वजह है कि विमुक्त जाति दिवस इन समुदायों की आज़ादी और गरिमा की याद दिलाता है।
शिक्षा और आवास की दिशा में योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 9 जिलों में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। दो आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय भी शुरू हो चुके हैं, जबकि 101 विद्यालय पहले से चल रहे हैं। इन स्कूलों में छात्रों को रहने, खाने और यूनिफॉर्म तक की सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है।
वनटांगिया और अन्य जातियों का उदाहरण
योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया समाज का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने उन्हें राजस्व गांव का दर्जा, मताधिकार और आवास-स्वास्थ्य सुविधाएं दीं। इसी तरह मुसहर, कोल, थारू, गौड़, चेरो और सहरिया जैसी जातियों को भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।
बोर्ड गठन का सीधा निर्देश
मुख्यमंत्री ने मंच से ही समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को निर्देश देते हुए कहा कि घुमंतू जातियों के लिए विशेष बोर्ड का गठन किया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि जैसे शामली और वनटांगिया मॉडल बने, उसी तरह घुमंतू जातियों के लिए भी नई योजनाएं लागू होंगी।
समान अवसर और भागीदारी
योगी ने कहा कि प्रदेश की पुलिस भर्ती में घुमंतू जातियों से जुड़े कई युवाओं का चयन हुआ है। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गों को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में कौन-कौन रहे शामिल?
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, मंत्री असीम अरुण, नरेन्द्र कश्यप, संजिव गौड़, बैजनाथ रावत, बेचन राम, जीत सिंह खरवार, विश्वनाथ प्रसाद, वाईपी सिंह, भगवान नाथ और डॉ. शोभा चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 महीने में यूपी से खत्म हुई गरीबी की जड़? जानिए योगी सरकार का बड़ा दावा!
