हनुमान जी की 11 फीट प्रतिमा और चांदी का मुकुट, CM योगी का अयोध्या दौरा बना ऐतिहासिक

Published : May 23, 2025, 01:07 PM IST
cm yogi ayodhya visit hanumangarhi hanumat kathamandap ramlala darshan udhghatan

सार

Hanuman Garhi cm yogi visit:  सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और नवनिर्मित हनुमत कथामंडप का उद्घाटन किया। भव्य स्वागत और जनसभा में श्रद्धा और विकास का संगम देखने को मिला।

Yogi Adityanath Ayodhya visit: अयोध्या की पावन धरती एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति की साक्षात झलक बनी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी पहुंचे। बजरंगबली के अनन्य भक्त योगी आदित्यनाथ ने न केवल हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया, बल्कि नवनिर्मित हनुमत कथामंडप का भी विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जहां श्रद्धा और विकास दोनों का संगम देखने को मिला।

हनुमानगढ़ी पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार पूर्वाह्न 11:30 बजे हेलीपैड से उतरते ही सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। हरिद्वारी बाजार तिराहा से लेकर मंदिर तक पूरे मार्ग पर तोरण द्वार सजाए गए थे। रास्ते में पुष्पवर्षा और स्वस्तिवाचन के साथ भव्य स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया और फिर रामलला के दरबार में भी हाज़िरी दी। यह उनकी परंपरा रही है कि वे हर अयोध्या दौरे में दोनों देवस्थानों का दर्शन करते हैं।

हनुमत कथामंडप में CM का हुआ विशेष अभिनंदन

नवनिर्मित कथामंडप के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत हनुमानगढ़ी के महंत प्रेमदास जी ने चांदी के मुकुट और गदा भेंट कर किया। मंच पर अन्य शीर्ष संत भी मौजूद थे, जिन्होंने योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया। हनुमत कथामंडप का निर्माण केटी प्रोजेक्ट्स द्वारा कराया गया है, जिसकी निदेशक इंजीनियर पारुल जायसवाल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का विशेष ध्यान रखा गया है।

प्रसाद जैसा प्रतीक: 11 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा

कथामंडप के केंद्र में विराजमान हैं 11 फीट ऊंचे हनुमान जी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने हैं। यह प्रतिमा पूरे मंडप को एक आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान करती है। बता दें मंच के एक ओर हनुमानगढ़ी के संस्थापक बाबा अभयरामदास की प्रतिमा स्थापित की गई है, वहीं दूसरी ओर कपिल मुनि आश्रम का चित्रण मंडप को ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से और भी समृद्ध बनाता है।

श्रद्धालुओं की सुविधा का भी रखा गया ध्यान

42 सौ वर्ग फीट में हरित क्षेत्र, 10 हजार वर्ग फीट की पार्किंग और 16 कमरों वाला गेस्ट हाउस इस प्रोजेक्ट को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाता है। प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित जायसवाल ने बताया कि यह पूरी संरचना 116x136 फीट में फैली हुई है। टीम ने इसे सिर्फ निर्माण नहीं, बल्कि एक भावनात्मक प्रोजेक्ट के रूप में देखा और साकार किया।

यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म, आज अयोध्या मंदिर परिसर में पहुंचेगी श्रीराम दरबार की प्रतिमा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मांगा पानी, थमा दिया तेज़ाब! पानी समझकर पी गए दो सफाईकर्मी, एक की हालत नाज़ुक
नेहा सिंह राठौर पर यूपीभर में कई FIR, अब PM से जुड़े एक केस में भोजपुरी गायिका को लगा झटका