बलरामपुर से गरजे योगी: “गजवा ए हिंद चाहने वालों का टिकट सीधे जहन्नुम का कटेगा”

Published : Sep 28, 2025, 06:38 PM IST
cm yogi balrampur speech gazwa e hind warning development

सार

बलरामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 825 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि गजवा ए हिंद का सपना देखना जहन्नुम का रास्ता है। साथ ही देवीपाटन मंडल को स्पोटर्स कॉलेज देने की घोषणा भी की।

बलरामपुर में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीखे तेवर और सख्त लहजे में नजर आए। मंच से उन्होंने जहां जनता को विकास की नई सौगात दी, वहीं अराजकता फैलाने वालों को भी साफ संदेश दिया कि अपराध और दंगा अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होंगे। इस मौके पर उन्होंने 825 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

गजवा ए हिंद का सपना देखने वालों को चेतावनी: “यहां चलेगा सिर्फ भारत का संविधान, अराजकता नहीं”

सीएम योगी ने कठोर शब्दों में कहा कि भारत की धरती महापुरुषों के आदर्शों और त्याग से संचालित होगी, न कि गजवा ए हिंद जैसे नारे से। उन्होंने कहा कि जिसे जहन्नुम जाना है, वही इस नाम पर अराजकता पैदा करने का कार्य करे। मुख्यमंत्री ने अपराधियों और अराजक तत्वों पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार की नीति बिल्कुल साफ है—अपराध और गद्दारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस। उन्होंने कहा कि दंगाई अगर दुस्साहस करेंगे तो उन्हें वही अंजाम भुगतना पड़ेगा, जैसा बरेली में मिला था।

यह भी पढ़ें: मशीनरी से हैंडीक्राफ्ट्स तक… छात्रों ने जाना उद्योग और नवाचार का असली रूप

मासूम बच्चों के हाथ में किताब होनी चाहिए, गंदे नारे वाले पोस्टर नहीं

सीएम योगी ने उन तत्वों की निंदा की जो मासूम बच्चों को शिक्षा से भटकाकर उनके हाथों में नफरत फैलाने वाले पोस्टर थमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग न सिर्फ अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं बल्कि बच्चों और समाज के भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

“वह दौर खत्म हुआ जब दंगे और आगजनी पर चुप रहती थीं पुरानी सरकारें”

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब वह दौर बीत चुका है। डबल इंजन की सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित है। अगर किसी ने उपद्रव करने की कोशिश की तो सीधे नर्क जाने का रास्ता खुलेगा।

अफवाह और ड्रोन के नाम पर दहशत फैलाने वालों पर अब होगी त्वरित कार्रवाई

सीएम ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में अफवाह और ड्रोन के नाम पर भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है। गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती जैसे कड़े कदम उठाए जाएंगे।

बलरामपुर को मिला मेडिकल कॉलेज, स्पोटर्स कॉलेज और योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने बलरामपुर को मेडिकल कॉलेज, देवीपाटन मंडल को स्पोटर्स कॉलेज समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि बलरामपुर अब पिछड़ेपन की छवि से निकलकर आत्मनिर्भर और विकसित जनपद बनेगा।

विकसित यूपी और आत्मनिर्भर भारत के लिए बलरामपुर को विशेष योगदान करना होगा

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार 2047 तक आत्मनिर्भर भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश जरूरी है। और उसके लिए बलरामपुर जैसे आकांक्षात्मक जिलों को भी तेजी से विकास की धारा में शामिल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: टिकट ले लो टिकट! अब रेलवे काउंटर नहीं, प्लेटफॉर्म पर मिलेगा टिकट… देखिए नया टिकटिंग सिस्टम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी