
बलरामपुर में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीखे तेवर और सख्त लहजे में नजर आए। मंच से उन्होंने जहां जनता को विकास की नई सौगात दी, वहीं अराजकता फैलाने वालों को भी साफ संदेश दिया कि अपराध और दंगा अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होंगे। इस मौके पर उन्होंने 825 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
सीएम योगी ने कठोर शब्दों में कहा कि भारत की धरती महापुरुषों के आदर्शों और त्याग से संचालित होगी, न कि गजवा ए हिंद जैसे नारे से। उन्होंने कहा कि जिसे जहन्नुम जाना है, वही इस नाम पर अराजकता पैदा करने का कार्य करे। मुख्यमंत्री ने अपराधियों और अराजक तत्वों पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार की नीति बिल्कुल साफ है—अपराध और गद्दारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस। उन्होंने कहा कि दंगाई अगर दुस्साहस करेंगे तो उन्हें वही अंजाम भुगतना पड़ेगा, जैसा बरेली में मिला था।
यह भी पढ़ें: मशीनरी से हैंडीक्राफ्ट्स तक… छात्रों ने जाना उद्योग और नवाचार का असली रूप
सीएम योगी ने उन तत्वों की निंदा की जो मासूम बच्चों को शिक्षा से भटकाकर उनके हाथों में नफरत फैलाने वाले पोस्टर थमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग न सिर्फ अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं बल्कि बच्चों और समाज के भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब वह दौर बीत चुका है। डबल इंजन की सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित है। अगर किसी ने उपद्रव करने की कोशिश की तो सीधे नर्क जाने का रास्ता खुलेगा।
सीएम ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में अफवाह और ड्रोन के नाम पर भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है। गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती जैसे कड़े कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बलरामपुर को मेडिकल कॉलेज, देवीपाटन मंडल को स्पोटर्स कॉलेज समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि बलरामपुर अब पिछड़ेपन की छवि से निकलकर आत्मनिर्भर और विकसित जनपद बनेगा।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार 2047 तक आत्मनिर्भर भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश जरूरी है। और उसके लिए बलरामपुर जैसे आकांक्षात्मक जिलों को भी तेजी से विकास की धारा में शामिल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: टिकट ले लो टिकट! अब रेलवे काउंटर नहीं, प्लेटफॉर्म पर मिलेगा टिकट… देखिए नया टिकटिंग सिस्टम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।