UPI Payment Railway Ticket: त्योहारों पर भीड़ से राहत देने के लिए रेलवे ने नई पहल शुरू की है। अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए काउंटर की लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। एम-यूटीएस मशीन से रेलकर्मी प्लेटफॉर्म पर घूम-घूमकर टिकट उपलब्ध कराएंगे।
त्योहारों का सीजन आते ही रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का आलम किसी मेले जैसा हो जाता है। दशहरा, दीपावली और छठ जैसे अवसरों पर यात्री टिकट के लिए काउंटरों पर घंटों खड़े रहते हैं। लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग होने वाली है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया कदम उठाया है, जो भीड़ से निजात दिलाने वाला साबित हो सकता है। अब टिकट लेने के लिए काउंटर की लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं होगी, बल्कि टिकट आपके पास ही आ जाएगा।
क्या है रेलवे का नया टिकटिंग सिस्टम?
उत्तर रेलवे ने इस व्यवस्था को एम-यूटीएस (Mobile Unreserved Ticketing System) नाम दिया है। यह एक मोबाइल टिकटिंग मशीन है, जो बिल्कुल रोडवेज बसों में चलने वाली टिकट मशीन जैसी होती है। इसमें किसी तार की ज़रूरत नहीं होती और इसे आसानी से प्लेटफॉर्म पर लेकर चला जा सकता है।
रेलकर्मी इस मशीन के ज़रिए प्लेटफॉर्म पर ही टिकट जारी करेंगे। यात्री वहां खड़े-खड़े टिकट ले सकते हैं। इसके लिए नकद और UPI दोनों तरह से भुगतान की सुविधा होगी। यह सिस्टम खास तौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें तुरंत सफर करना होता है और वे काउंटर की भीड़ में समय खराब नहीं करना चाहते।
यह भी पढ़ें: यूपीआईटीएस 2025: यूपी के उद्यमियों को मिला इतना बड़ा ग्लोबल प्लेटफॉर्म, मौके पर साइन हुए एमओयू
किन स्टेशनों पर शुरू हो रही है यह सुविधा?
उत्तर रेलवे ने पहले चरण में चार प्रमुख स्टेशनों पर एम-यूटीएस की शुरुआत की है।
- लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन
- अयोध्या रेलवे स्टेशन
- वाराणसी रेलवे स्टेशन
- प्रयागराज जंक्शन
चारबाग, अयोध्या और वाराणसी स्टेशनों पर 10-10 एम-यूटीएस मशीनें दी जाएंगी, जबकि प्रयागराज जंक्शन पर 5 मशीनें लगाई जाएंगी। यानी कुल 35 मशीनों से इस योजना की शुरुआत होगी।
कैसे मिलेगा टिकट?
यात्रियों तक टिकट पहुंचाने की प्रक्रिया बेहद आसान होगी।यात्रियों तक टिकट पहुंचाने की प्रक्रिया बेहद आसान होगी।
- यूनिफॉर्म में मौजूद रेलकर्मी प्लेटफॉर्म पर टिकटिंग मशीन लेकर घूमेंगे।
- यात्री उन्हें गंतव्य (डेस्टिनेशन) बताएंगे।
- तत्काल टिकट प्रिंट होकर हाथों-हाथ मिल जाएगा।
- भुगतान विकल्प के तौर पर नकद और UPI दोनों की सुविधा मिलेगी।
त्योहारों में राहत की उम्मीद
रेलवे की यह नई व्यवस्था त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। लंबी लाइन से बचकर तुरंत टिकट मिलने की सुविधा भीड़ को काफी हद तक नियंत्रित करेगी और लोगों की यात्राएं सुगम बनाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘आई लव योगी’ के जवाब में 'आई लव अखिलेश’, सोशल मीडिया भी बना युद्ध का मैदान
