निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद और विधायकों के साथ में बैठक की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से तैयारी रखने का निर्देश दिया गया। सीएम ने कहा कि अप्रैल-मई तक निकाय चुनाव संपन्न होंगे।
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि है प्रदेश सरकार हर हाल में निकाय चुनाव को अप्रैल-मई तक करवाएगी। इसके लिए विधायक और सांसदों को निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश भी दिया गया है। सीएम योगी के द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों से संवाद के दौरान यह निर्देश दिया गया। इसी के साथ उन्होंने आपसी सहयोग, समन्वय और संपर्क से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मंत्र भी दिया।
क्षेत्र में संचालित सरकारी योजनाओं का लिया गया फीडबैक
सीएम योगी के द्वारा कहा गया कि निकाय चुनाव को लेकर गठित ओबीसी आयोग की रिपोर्ट अपने निर्धारित समय पर ही आएगी। इसके बाद सरकार अप्रैल-मई में चुनाव को संपन्न करवाएगी। इस बीच जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में संचालित योजनाओं और परियोजनाओं का फीडबैक भी लिया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र के लिए आवश्यक विकास कार्यों का प्रस्ताव भी मांगा गया। बैठक में कहा गया कि उद्यमियों और व्यापारियों से संपर्क कर जनपद में औद्योगिक विकास की कार्ययोजना को तैयार किया जाए।
जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहा ऊर्जा विभाग
इस बीच बैठक में सांसदों और विधायकों के निशाने पर ऊर्जा विभाग रहा। सभी के द्वारा नियमित बिजली आपूर्ति न होने की शिकायत की गई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं, किसानों को बकाया बिजली बिल के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इस बीच कुछ जनप्रतिनिधियों ने नगर विकास, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभाग के अधिकारियों की भी शिकायत की। मुख्यमंत्री ने तमाम शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन पर एक्शन के भी निर्देश दिए। आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर लगातार सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी बीच सीएम योगी भी भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ में बैठक कर मंथन कर रहे हैं। फीडबैक लेने के साथ ही तमाम अन्य विकास कार्यों को लेकर भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं।