गोरखपुर पुलिस के शिकंजे में सुपर चोर, मामा संग चोरी की शुरूआत कर पूरे भारत को बनाया शिकार

यूपी के गोरखपुर में सोने का हार चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। महिला ने बताया कि वह भारत में घूम-घूमकर चोरी करती है। चोरी के आरोप में महिला 8 बार जेल भी जा चुकी है।

Contributor Asianet | Published : Jan 21, 2023 12:26 PM IST

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से सोने का हार चोरी करने वाली महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि महिला ने शातिराना तरीके से गोलघर के बलदेवा प्लाजा स्थित बेचू लाल ज्वेलर्स की दुकान से हार चोरी किया था। जिसके बाद पुलिस ने कैंट पुलिस ने अहमदाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलसि महिला को अहमदाबाद कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोरखपुर लेकर पहुंची है। आरोपी के पास से पुलिस ने हार को गलाकर बनाए गए 43 ग्राम सोने की रॉड बरामद की है। एसएसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

नवंबर में महिला ने की थी चोरी

बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आई महिला की गुजरात के अहमदाबाद के चिलोडा नाना रोड में रहने वाली पूनम उर्फ पुर्नी पत्नी कमलेश के रूप में हुई है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बेचू लाल विनोद कुमार ज्वेलर्स पर 17 नवंबर 2022 को एक अनजान महिला ग्राहक के रूप में हार सेट देख रही थी। देख कर पसंद करने के दौरान उसने बड़ी चालाकी से एक हार और झाले का डिब्बा अपने झोले में रख लिया। वहीं चोरी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरूकर दी थी।

गुजरात तक पहुंचा वायरल वीडियो

एसपी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला पहले भी राजस्थान, हैदराबाद, गुजरात, कोलकाता में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी कर चुकी है। इसके अलावा आरोपी महिला 8 बार जेल भी जा चुकी है। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 15 सालों से चोरी कर रही है। इसकी शुरूआत उसने अपने मामा के साथ की थी। वहीं मामा की मौत के बाद वह अकेले ही चोरी की घटमा को अंजाम देने लगी थी। महिला ने बताया कि चोरी के बाद वह अयोध्या और फिर अहमदाबाद चली गई थी। बता दें कि चोरी वाला वीडियो गुजरात तक पहुंच गया था।

आरोपी महिला को भेजा गया जेल

जिसके बाद गुजरात पुलिस को भी मामले की जानकारी हो गई थी। गुजरात पुलिस ने गोरखपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिर गोरखपुर पुलिस ने गोपनीय तरीके से अहमदाबाद जाकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला ने बताया कि भारत में घूम-घूमकर वह चोरी की वारदात को अंजाम देती है। इससे पहले वह तीन बार गुजरात, अहमदाबार, राजस्थान, मुंबई और हैदराबाद में भी चोरी कर चुकी है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।

फर्जी आधार कार्ड मामले में SP MLA इरफान सोलंकी के करीबी इशरत को मिली जमानत, जानिए कहां हुई पुलिस से चूक

Share this article
click me!