जौनपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आए लोग, बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

Published : Jan 21, 2023, 02:51 PM IST
jaunpur

सार

यूपी के जौनपुर में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में महिला समेत एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जौनपुर: यूपी के जौनपुर में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने शाहगंज में लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित रामनगर चौराहे पर सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला और उसकी बेटी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक ने ही चारों को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

अलाव ताप रहे थे राहगीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित पहलीपार गांव में रहने वाले 70 साल के रामनयन गौतम अपनी 65 वर्षीय पत्नी के अशर्फी देवी के साथ समारोह में शामिल होने के लिए सुइथा कलां स्थित अपनी ससुराल आए थे। वहीं शनिवार की सुबह लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्थित रामनगर चौराहे पर दंपति घर वापस जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। वहीं अन्य राहगीरों के साथ दंपति भी मौकै पर अलाव तापने लगे। रामनयन के साले वासुदेव ने बताया कि तभी सुल्तानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। वहीं नरवारी निवासी 35 वर्षीय शकुंतला पत्नी राम सुमेरन और उनकी 15 वर्षीय बेटी तारा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में घायल हुई शकुंतला ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो चालक ने चारों को गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को गाड़ी नंबर बताया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है।

शाहजहांपुर पुलिस को क्यों कराना पड़ा 40 कबूतरों का पोस्टमार्टम, एक बिल्ली बनी वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हादसों पर लगेगा ब्रेक? अगर दिखे ये खतरनाक जगहें, तुरंत फोन करें… नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया नंबर
Lucknow Weather Today: 21 जनवरी को लखनऊ में ठंड कितनी कम होगी? जानिए मौसम का हाल