फर्जी आधार कार्ड मामले में SP MLA इरफान सोलंकी के करीबी इशरत को मिली जमानत, जानिए कहां हुई पुलिस से चूक

सपा विधायक इरफान सोलंकी के एक और करीबी को जमानत मिल गई है। बता दें कि फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद करने वाली सपा नेत्री नूरी शौकत की जमानत के दो दिन बाद उनके मौसा इशरत को भी जमानत मिल गई।

कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि महिला की झोपड़ी में आग लगाने व प्लाट कब्जाने और फर्जी आधार कार्ड व उससे हवाई यात्रा करने के मामले में विधायक के एक और करीबी को जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद पुलिस की विवेचन और कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में खुद पुलिस कमिश्नर ने रिपोर्ट मांगी है कि आखिर चूक कहां हुई है। वहीं सपा नेत्री और फर्जी आधार बनवाने में मदद करने वाली नूरी शौकत को भी दो दिन पहले हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। साथ ही कोर्ट ने उनके ड्राइवर को भी जमानत दे दी थी।

लचर विवेचना और जल्दबाजी में दाखिल चार्जशीट उठे सवाल

Latest Videos

वहीं अब दो दिन बाद फर्जी आधार मामले में नूरी शौकत के मौसा इशरत को भी जमानत दे दी। बता दें कि सपा नेत्री नूरी शौकत की जमानत के बाद ही पुलिस ने विवेचक के साथ एक बैठक की थी। इस दौरान पुलिस की ओर से मुकदमा लड़ रहे वकीलों से बात भी मामले पर बात की गई थी। फर्जी आधार कार्ड मामले में दो दिन बाद ही दूसरी जमानत होने से जल्दबाजी में दाखिल की गई पुलिस की चार्जशीट और विवेचना पर भी सवाल किए जा रहे हैं। वहीं सपा विधायक सोलंकी के वकील गौरव दीक्षित ने फर्जी आधार कार्ड मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कोर्ट में पुलिस नहीं दे पाई जवाब

हाईकोर्ट में नूरी शौकत के मौसा इशरत के फर्जी आधार मामले में सुनवाई के दौरान यह तर्क रखा गया था कि पुलिस ने सपा विधायक और अन्य की गिरफ्तारी के बाद इशरत अली के घर से इरफान सोलंकी का फर्जी आधार बरामद किया था। वहीं इशरत के वकील ने कोर्ट में झूठे आरोप में फंसाए जाने का तर्क दिया था। वकील गौरव दीक्षित ने पुलिस पर आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से आधार कार्ड की बरामदगी दिखाई गई। इशरत के वकील की तरफ से पुलिस से सवाल किया गया कि जिस आधार कार्ड से इरफान सोलंकी ने यात्रा की वह इशरत के पास कैसे पहुंचा? जिसका जवाब पुलिस नहीं दे सकी। जिस पर इशरत को कोर्ट ने जमानत दे दी।

जौनपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आए लोग, बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी