उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा सम्मेलन में समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा जो राम का विरोध करेगा, उसकी दुर्गति तय है... सीएम योगी ने कहा कि आज के समाजवादी रामभक्तों पर गोली चलाते हैं, लेकिन मंच से राम मनोहर लोहिया का नाम लेते हैं। उनका बयान सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है।