
Yogi Adityanath Pratapgarh Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया और संभल सहित कई जगहों पर जनसांख्यिकी बदलने की साजिश रची गई।सीएम योगी ने चेतावनी दी कि डबल इंजन की सरकार किसी भी कीमत पर ऐसी विभाजनकारी राजनीति नहीं होने देगी। जो भी प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने का प्रयास करेगा, उसे स्वयं पलायन करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतापगढ़ में 570 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन को “एंटी इंडिया गठबंधन” करार देते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा जाति-धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही हैं।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर कहा- “प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन पर अभद्र टिप्पणी करना सूरज पर थूकने जैसा है। यह थूक उन्हीं के ऊपर लौटकर गिर रहा है।”
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बनेगा चुनाव आयोग का नया मॉडर्न ऑफिस, योगी ने किया 50 करोड़ की लागत वाले भवन का शिलान्यास
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों ने हर जिले को एक माफिया सौंप रखा था, जो जनता का शोषण करता था और विकास योजनाओं को लूटता था। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इस माफिया राज को पूरी तरह समाप्त कर दिया।उन्होंने प्रतापगढ़ की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज यहां आवला का उत्पादन दुनिया भर में पहचान बना रहा है, मेडिकल कॉलेज और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाएं जिले की तस्वीर बदल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “बेटी की इज्जत पर हाथ डालने वाले को अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करता मिलेगा।” उन्होंने बताया कि हाल ही में 60,244 पुलिस भर्ती में 12,000 से अधिक बेटियों ने जगह बनाई। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग में 2,425 मुख्य सेविकाओं की भर्ती से बेटियां सशक्त हो रही हैं।
सीएम योगी ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज बनाया जाएगा। साथ ही प्रतापगढ़ में स्टेडियम और स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं भी विकसित होंगी।
यह भी पढ़ें: UPSSSC ने लॉन्च किया मोबाइल एप, अब PET-2025 की हर जानकारी जेब में!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।