UPSSSC ने लॉन्च किया मोबाइल एप, अब PET-2025 की हर जानकारी जेब में!

Published : Aug 29, 2025, 04:52 PM IST
upsssc pet 2025 android app launched for exam updates

सार

UPSSSC Android App: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पीईटी-2025 अभ्यर्थियों के लिए एंड्रॉएड एप लॉन्च किया। अब मोबाइल पर परीक्षा जनपद सूचना, प्रवेश पत्र, परिणाम और अन्य अपडेट आसानी से उपलब्ध होंगे, जिससे पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी।

UPSSSC PET Admit Card Download: उत्तर प्रदेश के लाखों प्रतियोगी छात्रों के लिए अब परीक्षा की तैयारी और जानकारी पहले से कहीं आसान हो गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अभ्यर्थियों के हित में डिजिटल क्रांति की शुरुआत करते हुए पहली बार आधिकारिक एंड्रॉएड एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए पीईटी-2025 (Preliminary Eligibility Test) से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सीधे मोबाइल पर उपलब्ध होगी।

6 और 7 सितम्बर को होगी पीईटी-2025 परीक्षा

आयोग की ओर से जारी विज्ञापन संख्या-01/परीक्षा/2025 के अनुसार, पीईटी-2025 की लिखित परीक्षा 06 और 07 सितम्बर को प्रदेश के 48 जनपदों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा जनपदों की अग्रिम सूचना पहले ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के 8 जिलों में अब दिवाली पर पटाखे पूरी तरह बैन, जानिए कहां-कहां लागू है नियम

अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु नई डिजिटल पहल

आयोग ने इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रक्रिया से जोड़ने के लिए कई नई सुविधाएँ शुरू की हैं।

1. एंड्रॉएड मोबाइल एप

  • गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
  • सीधे मोबाइल पर मिलेगा : परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र, परिणाम और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएँ

2. ईमेल पर सूचना और एडमिट कार्ड लिंक

  • पहली बार आयोग ने अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पर परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना भेजी।
  • प्रवेश पत्र भी वेबसाइट, ईमेल और मोबाइल एप - तीनों माध्यमों से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

UPSSSC का कहना है कि इस डिजिटल पहल से परीक्षा प्रक्रिया अधिक सुगम, पारदर्शी और त्वरित होगी। अभ्यर्थियों को अनावश्यक कठिनाइयों से राहत मिलेगी और समय तथा संसाधनों की बचत होगी। आयोग का यह भी लक्ष्य है कि भविष्य में इस मोबाइल एप में और सुविधाएँ जोड़ी जाएँ, ताकि एक ही मंच से अभ्यर्थी आवेदन से लेकर परिणाम तक की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें: National Sports Day पर CM योगी का बड़ा ऐलान, 88 खिलाड़ियों को मिला सम्मान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?