CM युवा और ODOP योजना से बदली सुल्तानपुर के युवाओं की किस्मत, हर महीने कर रहे लाखों की कमाई

Published : Dec 20, 2025, 07:01 PM IST
CM Yuva ODOP government schemes Sultanpur youth employment

सार

ओडीओपी और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से सुल्तानपुर के युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। ब्याज मुक्त ऋण और सरकारी सहयोग से युवाओं ने लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर और मूंजक्राफ्ट जैसे व्यवसाय शुरू कर 40 हजार से 1 लाख रुपये तक मासिक आय हासिल की है।

सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं एक जिला एक उत्पाद (ODOP) और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM Yuva) जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इन योजनाओं के तहत सरकारी सहायता मिलने से कई युवाओं ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया है। इससे वे न केवल आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि अच्छी आय भी अर्जित कर रहे हैं।

हजारों की नौकरी छोड़ बन रहे लाखों के उद्यमी

इन योजनाओं से जुड़े युवा रोजगार पाकर बेहद खुश हैं। कोई युवा 40 हजार रुपये प्रतिमाह कमा रहा है तो कोई एक लाख रुपये तक की मासिक आय हासिल कर रहा है। सरकारी सहयोग से युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे खुद के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं।

सीएम युवा योजना से ब्याज मुक्त ऋण और सब्सिडी का लाभ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण और मार्जिन मनी सब्सिडी दी जाती है। इस योजना से सुल्तानपुर के युवाओं ने दुकानें, छोटे उद्योग, फॉर्मिंग यूनिट और सर्विस सेक्टर के व्यवसाय शुरू किए हैं। वहीं ओडीओपी योजना के जरिए जिले के पारंपरिक उत्पादों को बाजार और पहचान मिल रही है।

लाभार्थियों की जुबानी, सफलता की कहानी

लाइब्रेरी खोलकर हर माह 40–50 हजार की कमाई

सुल्तानपुर के अमित यादव बताते हैं कि वे पहले बेरोजगार थे। अखबार में सीएम युवा योजना के बारे में पढ़ने के बाद उन्होंने पांच लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के लिए आवेदन किया। बैंक टीम की जांच के बाद केएनआई कस्बे में लाइब्रेरी शुरू की। आज वे हर महीने 40 से 50 हजार रुपये कमा रहे हैं और तीन लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।

ब्यूटी पार्लर से सहालग में 70–80 हजार की आय

सुल्तानपुर शहर की शिल्पा सोनी बताती हैं कि सीएम युवा योजना ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने तीन लाख रुपये का लोन लेकर ब्यूटी पार्लर शुरू किया। पहले घर पर ही काम करती थीं, लेकिन अब स्थायी व्यवसाय खड़ा कर लिया है। सहालग के समय उनकी आय 70 से 80 हजार रुपये तक पहुंच जाती है।

मूंजक्राफ्ट से हर माह 40–45 हजार का व्यवसाय

कुड़वार कस्बे के हरकपुर गांव की रजनीबाला ने ओडीओपी योजना से जुड़कर मूंजक्राफ्ट का व्यवसाय शुरू किया। वे मूंज से बने सिकौला, पेटरिया, मौनी और सजावटी सामान तैयार कर हर माह 40 से 45 हजार रुपये कमा रही हैं। उन्होंने अन्य महिलाओं को भी इस काम से जोड़ा है।

पिछले वित्तीय वर्ष में 226 युवाओं को मिला ऋण

वित्तीय वर्ष 2024-25 में सुल्तानपुर जिले के 226 युवाओं को सीएम युवा योजना के तहत ऋण मिला। चालू वित्तीय वर्ष में भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिले के 19 बैंकों, जिनमें सरकारी और निजी बैंक शामिल हैं, के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

ओडीओपी योजना में कारीगरों को ट्रेनिंग और टूलकिट

एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले के पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा दिया जाता है। कारीगरों और शिल्पकारों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाती है। टूलकिट वितरण से पहले 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें उत्पादन तकनीक और उद्यमिता विकास शामिल होता है।

जिले में योजनाओं का साफ असर दिख रहा है : नेहा सिंह

सुल्तानपुर की उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने बताया कि सरकार की ये योजनाएं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही हैं। सुल्तानपुर में इनका असर साफ दिख रहा है। पहले बेरोजगारी से जूझ रहे युवा अब आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवा इन योजनाओं से जुड़कर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती पर CM योगी का संदेश- 'युवा शक्ति से बनेगा विकसित भारत 2047'
कभी फ्लाइट तो कभी 3 करोड़ की कार, कौन हैं CM योगी के चहेते सतुआ बाबा