योगी सरकार का महिलाओं की सेहत पर फोकस, उज्ज्वला योजना से वाराणसी की 2.5 लाख महिलाएं हुईं धुआं मुक्त

Published : Dec 20, 2025, 06:44 PM IST
Yogi Government women health varanasi PM Ujjwala Yojana benefits

सार

डबल इंजन सरकार की उज्ज्वला योजना से वाराणसी में साढ़े आठ सालों में करीब ढाई लाख घरों को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन मिले। इससे महिलाओं को चूल्हे के धुएं से राहत मिली और स्वास्थ्य में सुधार हुआ। योजना पर अब तक 39.88 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

वाराणसी। डबल इंजन की सरकार महिलाओं की सेहत और सुविधा को लेकर विशेष रूप से संवेदनशील है। महिलाओं को रसोई के धुएं से होने वाली बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से सरकार वित्तीय वर्ष 2016-17 से उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है।

उज्ज्वला योजना से महिलाओं का जीवन हुआ धुआं मुक्त

लकड़ी और कोयले के चूल्हे पर खाना बनाना महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक था। उज्ज्वला योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को चूल्हे से निकलने वाले धुएं से मुक्ति दिला रही है। बीते साढ़े आठ वर्षों में सरकार ने वाराणसी जिले में लगभग ढाई लाख घरों में गैस कनेक्शन देकर महिलाओं के जीवन को धुआं मुक्त बनाया है।

वाराणसी में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का आंकड़ा

जिला आपूर्ति अधिकारी के.बी. सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले में उज्ज्वला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल लगभग 39.88 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। गैस कनेक्शन के साथ लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर, रेगुलेटर और पाइप निशुल्क दिए गए हैं।

वर्षवार उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए एलपीजी कनेक्शन

साढ़े आठ वर्षों में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिए गए गैस कनेक्शन इस प्रकार हैं:

सालकनेक्शन
2016-1753,888
2017-185,501
2018-1984,804
2019-2031,552
2020-21279
2021-2244,680
2022-2310,862
2023-249,679
2024-258,014

उज्ज्वला योजना से महिलाओं को राहत और स्वास्थ्य लाभ

उज्ज्वला योजना से महिलाओं को स्वच्छ ईंधन मिला है, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और रसोई का काम भी आसान बना है। यह योजना महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कोडिन माफिया की फोटो पर सियासी भूचाल, सुरेश खन्ना ने अखिलेश को घेरा, कहा...
झांसी की रंजना की कामयाबी की कहानी, योगी सरकार की इस स्कीम से साल में कमा रही इतने लाख