
UP CM Yuva Swarozgar Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सीएम युवा योजना अब सिर्फ कागज़ों तक सीमित योजना नहीं रह गई, बल्कि यह युवाओं के स्वरोजगार की नई क्रांति बनकर उभर रही है। अब सरकार खुद युवाओं को तलाशेगी और उन्हें बिना ब्याज और बिना गारंटी के 5 लाख रुपए तक का ऋण देगी, ताकि वे खुद का स्टार्टअप या व्यवसाय शुरू कर सकें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब प्रत्येक जिले में अधिकारियों की विशेष टीम बनाई जाएगी, जो यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज और डिग्री कॉलेज में जाकर ऐसे युवाओं की पहचान करेगी जो पढ़ाई पूरी कर बेरोजगार हैं या अंतिम वर्ष में हैं और किसी व्यवसायिक योजना पर काम करना चाहते हैं। चिन्हित युवाओं को सरकारी मदद से स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जाएगा।
सरकार का फोकस उन युवाओं पर है जो क्वालिटी एजुकेटेड हैं और नए विचारों के साथ खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं को उनके प्लान और स्किल के आधार पर 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त और बिना गारंटी वाला ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही टेक्निकल ट्रेनिंग और गाइडेंस भी दी जाएगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
यह भी पढ़ें: UP: Facebook पर लड़की से मांगी अश्लील फोटो, न मिली तो कर ली आत्महत्या
इस योजना को जमीनी स्तर पर मजबूती देने के लिए निर्यात भवन लखनऊ में अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें सीएम युवा पोर्टल को ज्यादा प्रभावी और यूज़र फ्रेंडली बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस अभियान को जुलाई से तेज़ी से शुरू किया जाएगा।
योजना के तहत अभी तक 2.5 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 1.10 लाख से अधिक आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। अब तक 53,000 से ज्यादा युवाओं के ऋण आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं और 40,000 को लोन वितरित भी हो चुका है।
इस योजना में खास बात यह है कि महिलाएं, ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक समुदाय के युवा भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं और लाभ ले रहे हैं। कई युवा केक मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल मार्केटिंग, लॉन्ड्री, इंटीरियर डिजाइनिंग, टैटू स्टूडियो, मिनरल वाटर प्लांट जैसे स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: "मेरी बेटी भी सोनम रघुवंशी जैसी है.. दामाद की हत्या करवा सकती है" मां ने दर्ज कराई सनसनीखेज FIR
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।