रामचरितमानस पर टिप्पणी: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा ने बनाई दूरी, शिवपाल बोले- हम राम-कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग

Published : Jan 24, 2023, 02:19 PM IST
shivpal yadav on ramcharitmanas

सार

स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी पर शिवपाल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम राम और कृष्ण के आदर्शों को मानने वाले लोग है।

इटावा: स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं पड़ रही हैं। राजनीतिक दलों और साधु संतों की नाराजगी के बाद अब उनकी पार्टी ने भी दूरी बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शिवपाल यादव ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य से किनारा कर लिया है। स्वामी प्रसाद की ओर से की गई बयानबाजी को निजी बयान बताया गया है। शिवपाल यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो भी कुछ कहा वह उनका व्यक्तिगत विचार है। पार्टी का उनके बयान से कोई भी लेना-देना नहीं है। हम लोग राम-कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं।

'हम लोग प्राण जाए पर वचन न जाए का करते हैं पालन'

आपको बता दें कि शिवपाल यादव से पहले सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी की उनका निजी बयान बताया था। इसके बाद अब शिवपाल यादव ने भी खुद को इस प्रकरण से दूर कर लिया है। ज्ञात हो कि बीजेपी और तमाम हिंदू धर्मगुरुओं के द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है। इस बीच सपा की ओर से मामले को लेकर पार्टी की छवि को साफ देखाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवपाल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम लोग राम और कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग है। हम लोग प्राण जाए पर वचन न जाए का पालन करते हैं। इस बीच शिवपाल यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी भगवान के आदर्शों पर चल रही है। भगवान कभी भी झूठ नहीं बोलते थे और बीजेपी के लोग सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। वह भगवान को भी बेच रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव भी स्वामी प्रसाद के इस बयान से नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है।

 

धर्मगुरुओं की ओर से जताई गई नाराजगी

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस की चौपाईयों को लेकर सवाल उठाए गए थे। इन्हीं चौपाईयों को लेकर स्वामी प्रसाद ने यहां तक कह दिया था कि रामचरितमानस पर बैन लगा देना चाहिए। इस मामले के बाद हिंदू धर्मगुरुओं के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी नाराजगी जाहिर की थी। सभी के द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य से बयान वापस लिए जाने की मांग की गई थी।

'पापा आई लव यू' का मैसेज भेज बेटे ने बिल्डिंग से कूदकर किया सुसाइड, घंटों खोजबीन के बाद मिली लाश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ