सार

यूपी के आगरा में एक छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया। वह घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था। घंटों की खोजबीन के बाद परिजनों को छात्र का शव मिला।

आगरा: सिकंदरा के शास्त्रीपुरम हाइट्स में सोमवार की देर रात एक छात्र ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शास्त्रीपुरम हाइट्स के चहारदीवारी के बाहर खड़ी साइकिल को देखकर परिजन अंदर गए तो परिसर में छात्र का शव देखा। इसके बाद वहां कोहराम मच गया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस इस घटना को आत्महत्या मानकर पड़ताल कर रही है।

'पापा आई लव यू' का मैसेज आने के बाद परिजनों की बढ़ी चिंता

आपको बता दें कि सिकंदरा के दहतोरा निवासी 18 वर्षीय तेजस 12वीं का छात्र था। उसके पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं। परिजनों के अनुसार तेसज शाम को तकरीबन छह बजे कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात तकरीबन नौ बजे पिता के मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें 'पापा आई लव यू' लिखा था। इस मैसेज को देखकर ही परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद तेजस का नंबर ट्राई किया गया। परिजनों ने इस बीच तेजस के दोस्तों से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी पता नहीं लग सका।

पुलिस खुदकुशी की जता रही आशंका

कई बार फोन मिलने के बाद भी जब तेजस का फोन नहीं उठा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। देर रात उसकी साइकिल शास्त्रीपुरम हाइट्स के बाहर खड़ी मिली। परिजन अंदर पहुंचे तो परिसर में तेजस का शव पड़ा था। छात्र के हाथ-पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर था। बेटे का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि छात्र द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसके पीछे क्या कारण है इसका पता नहीं चल सका है। आपको बता दें कि छात्र की साइकिल बाहर ही खड़ी थी और मुख्य गेट पर चौकीदार रहता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्र चहारदीवारी से चढ़कर ही अंदर परिसर में आया होगा।

रामचरितमानस पर टिप्पणी: शंकराचार्य परिषद ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर जताई नाराजगी, कहा- दर्ज हो देशद्रोह का केस