अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे, जानिये क्यों राहुल गांधी ने कही ये बात

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में कहा है हमें जब भी पुकारेंगे। हम वहां मिलेंगे।

अमेठी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने यूपी के अमेठी और रायबरेली से जुड़े अपने पुराने रिश्ते को लेकर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उनका कहना है कि अमेठी और रायबरेली से हमारा गहरा नाता है। ये जब भी हमें बुलाएंगे। हम वहां मिलेंगे। आपको बतादें कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।

एलबम देखते हुए कर रहे चर्चा

Latest Videos

राहुल गांधी और सोनिया गांधी एक फोटो एलबम देखते हुए अपने पिता और दादी को याद कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है अमेठी और रायबरेली से हमारा 100 साल पुराना रिश्ता है। ये जब भी हमें बुलाएंगे। हम वहां पहुंच जाएंगे।

 

 

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा

रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना-कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है। मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई। जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई। प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है। अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules