अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे, जानिये क्यों राहुल गांधी ने कही ये बात

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में कहा है हमें जब भी पुकारेंगे। हम वहां मिलेंगे।

subodh kumar | Published : May 15, 2024 10:45 AM IST / Updated: May 15 2024, 05:57 PM IST

अमेठी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने यूपी के अमेठी और रायबरेली से जुड़े अपने पुराने रिश्ते को लेकर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उनका कहना है कि अमेठी और रायबरेली से हमारा गहरा नाता है। ये जब भी हमें बुलाएंगे। हम वहां मिलेंगे। आपको बतादें कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।

एलबम देखते हुए कर रहे चर्चा

Latest Videos

राहुल गांधी और सोनिया गांधी एक फोटो एलबम देखते हुए अपने पिता और दादी को याद कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है अमेठी और रायबरेली से हमारा 100 साल पुराना रिश्ता है। ये जब भी हमें बुलाएंगे। हम वहां पहुंच जाएंगे।

 

 

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा

रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना-कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है। मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई। जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई। प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है। अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?