गाय ने दिया तीन आंख और दो मुंह वाला बछड़ा, लोग बोले चमत्कार

Published : Jan 20, 2025, 06:52 PM IST
bijnor news

सार

बिजनौर में गाय ने विचित्र बछड़ों को जन्म दिया। एक बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें थीं, जबकि दूसरे के छह पैर, दो मुंह और दो पूंछ थीं। जन्म के कुछ देर बाद ही बछड़ों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया है जिसकी तीन आंखें और दो मुंह है। मंडावली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में किसान गजेंद्र सिंह की गाय ने रविवार की रात एक बछड़े को जन्म दिया। बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें हैं। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गांव वाले किसान के घर पहुंचे। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।

चमत्कार या कुछ और

इसके अलावा मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ क्षेत्र के गांव पीनना में भी ऐसी ही एक दुर्लभ घटना देखने को मिली। किसान सूरज की जर्सी नस्ल की गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया, जिसके छह पैर, दो मुंह और दो पूंछ थीं। यह अनोखी घटना सुनते ही आस-पड़ोस के लोग बछड़े को देखने के लिए उनके घर पर उमड़ पड़े। इस दुर्लभ घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल है, और लोग इसे प्राकृतिक चमत्कार मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कलेक्टर टीना डाबी ने आखिर खोल ही दिया राज, कैसे बन सकते हैं IAS और IPS

जन्म के बाद हुई मृत्यू

किसान ने बताया कि रविवार को गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया। हालांकि, जन्म के कुछ देर बाद ही इस विचित्र बछड़े की मृत्यु हो गई।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ