
Aligarh murder case: रमजान के पवित्र महीने में जहां लोग सेहरी की तैयारी कर रहे थे, वहीं अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में शुक्रवार तड़के गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा। बेखौफ बदमाशों ने 25 वर्षीय हारिस उर्फ कट्टा को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने जब तक उसे मरा हुआ नहीं देखा, तब तक गोलियां बरसाते रहे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
परिजनों के मुताबिक, हारिस रमजान की सेहरी से पहले इलाके के मरघट चौराहे पर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था। तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा और लोग सहम गए। कुछ ही सेकेंड में हारिस जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन बदमाशों ने तब तक गोलियां चलाना बंद नहीं किया जब तक उसकी मौत की पुष्टि नहीं हो गई। स्थानीय लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें: UP Police में 60244 सिपाहियों की भर्ती, बेटियों ने मारी बाजी, CM योगी ने दी बधाई
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से गोलियों के खोखे और अन्य सबूत जुटाए हैं। इस जघन्य हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को गोलियां बरसाते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।
सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि "फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हारिस का किसी से पुराना विवाद था, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी होगी।"
हारिस की हत्या के बाद तेलीपाड़ा इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं और आए दिन इस तरह की वारदातें हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur news: भक्त प्रहलाद शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, उतारी आरती
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।