UP Police recruitment: सीएम योगी ने होली से पहले ही जीवन में भरा 'खुशियों का रंग'

Published : Mar 14, 2025, 09:29 PM IST
CM Yogi Adityanath Bhakt Prahlad Aarti

सार

UP Police में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को होली के पहले निष्पक्ष रिजल्ट घोषित कराने के लिए आभार जताया है।

UP Police recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल परिणाम होली से ठीक पहले जारी हो गया। इसके सफल अभ्यर्थियों ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। इन लोगों ने कहा कि परीक्षा परिणाम के जरिये सीएम योगी ने होली से पहले ही जीवन में 'खुशियों का रंग' भर दिया। सबने विश्वास दिलाया कि जिस ईमानदारी से नौकरी पाई है, उसी ईमानदारी से पीड़ित को न्याय दिलाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून का राज भी स्थापित रखेंगे।

मुख्यमंत्री जी का आभार, पुलिस भर्ती के पद निकाले

रामपुर के मुकेश कुमार ने कहा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बहुत आभारी हूं, क्योंकि होली के मौके पर उन्होंने हमें व परिवार को बहुत खुशियां दी हैं। मैं मध्यम वर्ग से हूँ। मेरे पिता जी मजदूरी करते हैं। जॉब के साथ पिछले चार-पांच साल से तैयारी कर रहा था। अब जाकर मुख्यमंत्री जी की निष्पक्ष कार्यशैली की वजह से लिस्ट में मेरा नाम आया है। बहुत मेहनत से तैयारी की है। मुख्यमंत्री जी ने पुलिस भर्ती के 60244 पद निकाले। इसके लिए उनका आभार। माता-पिता, मुख्यमंत्री जी को सफलता का श्रेय देता हूं।

योगी जी की वजह से सुचारू रूप से संपन्न हुई परीक्षा

इटावा के अभिषेक शर्मा ने कहा: योगी जी को धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने भर्ती निकाली और उसे निष्पक्ष तरीके से पूरा किया। होली से पहले ही चयन की खुशखबरी मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

होली पर योगी जी ने बहुत बड़ा तोहफा दिया

रामपुर के अजय कुमार ने कहा: होली पर योगी जी ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है, जिससे हमारी खुशियां दोगुनी हुई हैं। इसके लिए योगी सरकार का बहुत आभार व्यक्त करते हैं। चयन के लिए काफी मेहनत करना पड़ा। सुबह- शाम पढ़ाई पर ही ध्यान रहा। सफलता का श्रेय गुरु, माता-पिता व अभिभावकों को देता हूँ। गुरु जी ने मेरी काफी सहायता की, जिससे इस मुकाम पर आए हैं। हम बिना भेदभाव पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।

होली के पहले प्रदेश सरकार ने दी खुशी

श्रावस्ती के अभिषेक मिश्रा ने कहा: मैं सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, भाई आशुतोष मिश्र व दोस्तों को देता हूँ। जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाए रखा और समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन भी किया। अभ्यर्थी मेरिट सूची का इंतजार कर रहे थे। प्रदेश सरकार का आभार कि होली के ठीक पहले हमें यह खुशी दी है। उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेनिंग आदि कार्य शुरू हो जाएगा।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक