
महाकुंभ में योगी सरकार ने लोगों के लिए तमाम इंतजाम किए हैं। यहां आने वाले लोग इस भव्य मेले की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के दिन श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा नहीं हो पाई, जिससे सरकार की ओर से सख्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एविएशन कंपनी के CEO और पायलट पर एफआईआर दर्ज कराया है।
आरोप है कि कंपनी ने बिना कोई सूचना दिए हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया था।, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा नहीं हो पाई। बाद में दूसरा हेलीकॉप्टर बुलाया गया जिसके बाद तकरीबन 4 बजे के करीब श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। उत्तर प्रदेश के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के परिचालन प्रबंधन केपी रमेश की शिकायत पर महाकुंभ नगर की कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर में हेलिकॉप्टर कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना और परिचालक प्रबंधन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में दुनिया ने देखी भारत की एकता, 10 देशों के प्रतिनिधि हुए अभिभूत
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। अफसरों का कहना है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पौष पूर्णिमा के दिन शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा नहीं होने से हड़कंप मच गया था। योगी सरकार ने सभी प्रमुख स्नान पर्वों और अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर आसमान से पुष्प वर्षा के निर्देश दिए थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।