दिल्ली मेट्रो फेज-5 से बदलेगा गाजियाबाद का नक्शा, 4 नए रूट तैयार!

Published : Jul 25, 2025, 06:00 PM IST

Delhi Metro Phase V के तहत गाजियाबाद को मिल सकती हैं 4 नई मेट्रो लाइनें! जानिए किन इलाकों में शुरू होगा निर्माण, कौन-कौन से स्टेशन जुड़ेंगे और क्या होंगे यात्रियों को फायदे—पूरी गैलरी में जानें हर विस्तार की खास जानकारी।

PREV
110
गाजियाबाद मेट्रो का नया युग!

दिल्ली मेट्रो का फेज-V अब गाजियाबाद के नए इलाकों तक पहुंचेगा! जानिए किन-किन रूटों पर मेट्रो दौड़ेगी और किन इलाकों को मिलेगा सीधा फायदा।

210
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक मेट्रो?

रेड लाइन का विस्तार शहीद स्थल से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक किया जाएगा। इससे यात्रियों को सीधे रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी मिलेगी।

310
इंदिरापुरम वालों को खुशखबरी!

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक नया रूट प्रस्तावित है। इस रूट में इंदिरापुरम और वसुंधरा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मेट्रो पहुंचेगी।

410
मोहन नगर पर डबल फायदा!

वैशाली से मोहन नगर तक मेट्रो रूट प्रस्तावित है, जिसमें इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। एक रूट पर उतरकर आसानी से रेड लाइन पकड़ सकेंगे।

510
हिंडन एयरपोर्ट से मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी!

गोकुलपुरी से अर्थला तक नया कॉरिडोर बनेगा, जो हिंडन एयरपोर्ट से भी जुड़ जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट जैसी सुविधा अब गाजियाबाद में भी!

610
पहली बार गाजियाबाद के अंदरूनी इलाकों तक मेट्रो

12 किलोमीटर लंबे गोकुलपुरी-अर्थला कॉरिडोर से गाजियाबाद के वो इलाके जुड़ेंगे जहां आज तक मेट्रो नहीं पहुंची थी। यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

710
DMRC की प्लानिंग कितनी मजबूत?

फेज-V में कुल 28.8 किमी नया मेट्रो नेटवर्क बनाया जाएगा। ये प्लानिंग उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अंडर-सर्विस एरिया को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

810
क्या GDA देगा फंड? जवाब है - नहीं!

डीपीआर तैयार करने के लिए जीडीए को कोई पैसा नहीं देना होगा। DMRC और केंद्र सरकार मिलकर ये फंडिंग मैनेज करेंगे।

910
डीपीआर के बाद क्या होगा?

अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनेगी जिसमें लागत, भूमि अधिग्रहण, निर्माण और रिसर्च का पूरा ब्योरा होगा। सरकार की मंजूरी के बाद निर्माण शुरू होगा।

1010
दिल्ली मेट्रो का भविष्य -अब एनसीआर के और करीब!

फेज-V सिर्फ रूट नहीं बढ़ा रहा, ये एनसीआर को असली मायनों में जोड़ने का काम कर रहा है। ट्रैफिक जाम, सफर की दूरी और समय - सब कम होंगे!

Read more Photos on

Recommended Stories