आदिपुरुष फिल्म पर बैन की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा ने पुलिस को एक तहरीर दी। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर पर केस दर्ज करने की मांग इसमें की गई। इसी के साथ प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई।
Adipurush Film: लगातार आदिपुरुष फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हिंदू महासभा के द्वारा मांग की गई। इसी के साथ लखनऊ के हजरतगंज में पुलिस को तहरीर दी गई। हिंदू महासभा ने मांग की कि फिल्म के डायरेक्टर, राइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। चेतावनी दी गई कि सोमवार को पुतला दहन करने के साथ ही प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह तहरीर हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के द्वारा स्वंय हजरतगंज थाने पहुंचकर दी गई। उन्होंने कहा कि फिल्म में देवी-देवताओं का अपमान किया गया है।