अदिपुरुष फिल्म पर बैन की हुई मांग, हिंदू महासभा ने लखनऊ में पुलिस से शिकायत कर की ये मांग, देखें Video

आदिपुरुष फिल्म पर बैन की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा ने पुलिस को एक तहरीर दी। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर पर केस दर्ज करने की मांग इसमें की गई। इसी के साथ प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई।

Adipurush Film: लगातार आदिपुरुष फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हिंदू महासभा के द्वारा मांग की गई। इसी के साथ लखनऊ के हजरतगंज में पुलिस को तहरीर दी गई। हिंदू महासभा ने मांग की कि फिल्म के डायरेक्टर, राइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। चेतावनी दी गई कि सोमवार को पुतला दहन करने के साथ ही प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह तहरीर हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के द्वारा स्वंय हजरतगंज थाने पहुंचकर दी गई। उन्होंने कहा कि फिल्म में देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। 

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video