बरसाना में विकास: CM योगी ने जाना राधारानी रसोई और रोपवे का हाल!

Published : Mar 08, 2025, 02:42 PM IST
Cm yogi

सार

CM योगी ने बरसाना में 29 करोड़ के विकास कार्यों का जायजा लिया। राधारानी रसोई, रोपवे और मंदिर की लाइटिंग की सराहना की।

मथुरा,।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मथुरा के बरसाना में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने मुख्यमंत्री को लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से पूरे हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ब्रज क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। शैलजा कांत मिश्र ने मुख्यमंत्री को बरसाना में हुए प्रमुख विकास कार्यों के बारे में बताया जिसमें राधारानी रसोई, श्री राधारानी मंदिर पर फसाड लाइटिंग, श्री राधारानी मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए पहली बार शुरू की गई पीपीपी मॉडल पर आधारित रोपवे सुविधा, गोवर्धन ड्रेन के समीप यात्री जनसुविधा केंद्र, प्रिया कुण्ड पीली पोखर की फसाड लाइटिंग, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस फैसीलिटेशन सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी ली। 

मुख्यमंत्री ने बरसाना में इन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ब्रज क्षेत्र सनातन संस्कृति का प्रमुख केंद्र है और इसके विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसाना सहित पूरे ब्रज क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को तय समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें, ताकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर