
Disha PataniHouse Firing Case : बरेली (उत्तर प्रदेश). एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में यूपी पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दो शूटर्स को आज गाजियाबाद में एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जाता है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, लेकिन बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों आरोपी ढेर हो गए।
यूपी पुलिस ने जिन दो शूटर का एनकाउंटर वह दोनों ही हरियाणा के रहने वाले थे। एक शूटर रवीन्द्र उर्फ कल्लू निवासी कहनी, रोहतक का रहने वाला था तो वहीं दूसरा आरोपी अरुण गोहना रोड, सोनीपत का निवासी । यूपी एसटीएफ ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे। जिनके खिलाफ यूपी हरियाणा और दिल्ली में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
घर पर फायरिंग के बाद दिशा पाटनी का परिवार घबरा गया था, वह दहशत में आ गए थे। हमले के बाद एक्ट्रेस के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की थी और उन्हें भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द फायरिंग करने वाले आरपियों को पुलिस पकड़कर सजा देगी। साथ ही परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखने का भी आश्वासन दिया था।
बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर फायंरिग की घटना 12 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे के आसपास की है। जहां बाइक सवार दो हमलावरों ने बरेली में दिशा पटानी के घर पर करीब 9 से 10 राउंड फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी। हमले की वजह दिशा की बहन खुशबू पटानी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई अभद्र टिप्पणी बताई थी।
Ghaziabad Encounter: मारे गए दिशा पटानी के घर पर गोली चलाने वाले दो बदमाश, STF के साथ हुई मुठभेड़
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।