डीएनए रिपोर्ट से खुलेगा शौचालय के टैंक में मिले कंकाल का राज! 5 सालों से उसी घर में रह रहा था परिवार

शौचालय के टैंक में मिला कंकाल किसका है यह पता लगाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। कंकाल छोटेलाल का तो नहीं है यह पता लगाने के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट करवा रही है।

फिरोजाबाद: घर के शौचालय के टैंक में मिले छोटेलाल के कंकाल की हड्डियों का पुलिस डीएनए टेस्ट करवा रही है। इसको लेकर छोटेलाल की पत्नी सुदामा के ब्लड का सैंपल भी भेजा गया है। पुलिस जांच के जरिए पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घर में शौचालय के टैंक से मिला कंकाल छोटेलाल का था भी अथवा नहीं। वहीं इस बीच कई टीमें पूछताछ में भी लगी हुई हैं। 

2015 में खरीदा गया था मकान

Latest Videos

आपको बता दें कि कृष्णानगर स्थित जिस मकान से यह कंकाल बरामद हुआ था उसे शिकोहाबाद के मोहल्ला बृजनगर निवासी उमेश चंद्र ने वर्ष 2015 में सुशील से खरीदा था। कबाड़ कारोबारी सुशली वाहनों को खरीदकर उन्हें काटने और बेचने का काम करता था। 2018 में पुलिस ने उसे एक मुकदमे को लेकर हिरासत में भी लिया था। पुलिस हिरासत में ही उसकी तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुशील के दो भाई नीरज और संजू के मकान भी आसपास ही हैं। सुशील ने अपना मकान बेंच दिया था और वह संजू के मकान में ही निवास कर रहा है। उसकी दो बेटियां भी हैं जिसमें बड़ी बेटी की उम्र 17 साल है।

कई लोगों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ

पुलिस ने कंकाल मिलने के बाद घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया है। इस बीच कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। वहीं छोटेलाल के भाई और बेटे के ब्लड को भी जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि कंकाल छोटेलाल का ही था अथवा नहीं। मामले में थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है लेकिन अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है।
 

सिपाही की महिला मित्र ने बीच सड़क पर लड़कों को लगाई फटकार, कहा- 2 लगाऊंगी कनपटी के नीचे

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम