
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा की ओर से ब्लॉक स्तर पर जातीय जनगणना शुरू करने के अभियान को लेकर यह हमला बोला। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा 2024 के लोकसभा चुनावों में लाभ लेने के लिए यह ढोंग कर रही है। जब वह सरकार में थे तब उन्होंने कुछ भी नहीं किया।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि 'जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है,जब सरकार में थे तब मौनी बाबा अब बाहर तब माँग केवल 2024में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा,पहले अखिलेश यादव समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौंप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें।' इसी के साथ अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हाल 2019 में यूपी के (सपा बसपा कांग्रेस रालोद )भाजपा के खिलाफ मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए किए गठबंधन से भी ख़राब होगा,जनता ने मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने को 51%वोट के साथ 64 सांसद दिया!' केशव प्रसाद मौर्य की ओर से किए गए इस ट्वीट पर तमाम लोगों के द्वारा प्रतिक्रिया भी दी गई है।
सपा पहले भी उठाती रही जातीय जनगणना का मुद्दा
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से जातीय जनगणना को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नेतृत्व में संचालित होगा। इस अभियान के पहले चरण में 24 फरवरी से 5 मार्च तक विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि सपा लगातार जातीय जनगणना का मुद्दा उठाती रही है। इसी कड़ी में अब यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान लोगों को इसकी जरूरत के बारे में भी बताया जाएगा।
शादी की तैयारियों के बीच घर में लगी आग में जिंदा जलकर 2 महिलाओं की मौत, युवक भी हुआ घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।