सहारनपुर: घरेलू कलह से परेशान युवक ने चाकू से रेता अपना गला, खूनी मंजर देख बेहोश हुई पत्नी

यूपी के सहारनपुर में पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने चाकू से गला रेतकर खुदकुशी कर ली। वहीं थोड़ी देर बाद छत पर पहुंची पत्नी खून से लथपथ पति को देखकर बेहोश हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि देवबंद में नगर के मोहल्ला बेरुन कोटला में रविवार को एक व्यक्ति ने चाकू से अपना गला रेतकर खुदकुशी कर ली। रविवार को युवक का पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया। व्यक्ति का शव घर की छत पर पड़ा मिला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है।

पत्नी से हुआ था विवाद

Latest Videos

बता दें कि मोहल्ला बेरुन कोटला स्थित नई कॉलोनी में 38 वर्षीय असलम अपने परिवार के साथ रहता था। वह राजमिस्त्री था। घरेलू कलह से परेशान होकर असलम ने छत पर छूरी से गर्दन काट ली। वहीं शरीर से अधिक खून बहने और समय पर इलाज न मिल पाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं थोड़ी देर बाद जब असलम की पत्नी छत पर पहुंची तो वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति को खून से लथपथ देख वह चीखने लगी। जिससे मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं मामले की सूचना मिलने पर सीओ रामकरण और इंस्पेक्टर एचएन सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ करने के अलावा स्थानीय लोगों से भी मामले की पूछताछ की। पुलिस ने मौके से आत्महत्या में उपयोग हुई चाकू को भी बरामद किया है। बताया गया है कि रविवार की सुबह असलम और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वहीं मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।

शादी की तैयारियों के बीच घर में लगी आग में जिंदा जलकर 2 महिलाओं की मौत, युवक भी हुआ घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market