
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि देवबंद में नगर के मोहल्ला बेरुन कोटला में रविवार को एक व्यक्ति ने चाकू से अपना गला रेतकर खुदकुशी कर ली। रविवार को युवक का पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया। व्यक्ति का शव घर की छत पर पड़ा मिला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है।
पत्नी से हुआ था विवाद
बता दें कि मोहल्ला बेरुन कोटला स्थित नई कॉलोनी में 38 वर्षीय असलम अपने परिवार के साथ रहता था। वह राजमिस्त्री था। घरेलू कलह से परेशान होकर असलम ने छत पर छूरी से गर्दन काट ली। वहीं शरीर से अधिक खून बहने और समय पर इलाज न मिल पाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं थोड़ी देर बाद जब असलम की पत्नी छत पर पहुंची तो वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति को खून से लथपथ देख वह चीखने लगी। जिससे मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं मामले की सूचना मिलने पर सीओ रामकरण और इंस्पेक्टर एचएन सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ करने के अलावा स्थानीय लोगों से भी मामले की पूछताछ की। पुलिस ने मौके से आत्महत्या में उपयोग हुई चाकू को भी बरामद किया है। बताया गया है कि रविवार की सुबह असलम और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वहीं मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।
शादी की तैयारियों के बीच घर में लगी आग में जिंदा जलकर 2 महिलाओं की मौत, युवक भी हुआ घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।