'बेटी उतार दो जेवर और लाल जोड़ा, नहीं आएगी तेरी बारात' सड़क हादसे में हुई दूल्हे और पिता समेत 5 की मौत

यूपी के हरदोई में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां सड़क हादसे में दूल्हे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद दुल्हन बनी रीमन का रो-रोकर बुरा हाल है।

हरदोई: यूपी के शाहजहांपुर की रीमन की शादी से पहले हुए हादसे में सब कुछ उजड़ गया है। हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव में हुए हादसे के बाद परिजनों ने कोहराम मचा हुआ है। यहां हरपालपुर क्षेत्र के कुड़हा गांव के रहने वाले देवेश की शादी शुक्रवार को होनी थी। रात तकरीबन 9 बजे उनकी बारात दरियाबाद गांव पहुंची थी। उसी बीच उनकी गाड़ी बोलेरो की टक्कर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के रवाना हुए युवती के पिता

Latest Videos

टक्कर से देवेश की गाड़ी बरवन नहर में जा गिरी और रीमन के होने वाले पति देवेश की मौत हो गई। हादसे में दूल्हे के जीजा, फुफेरे भाई की मौत हो गई। जबकि पिता और गाड़ी के ड्राइवर सुमित ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद दो परिवारों में मातम पसरा है। लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि बारात की तैयारियां चल रही थी और बार-बार बारातियों की लोकेशन लेकर तैयारियों को और भी तेज किया जा रहा था। इसी बीच रीमन के पापा के पास सूचना आई कि बारात हादसे का शिकार हो गई। दूल्हे की गाड़ी के बरवन नहर में गिरने की सूचना पर बारात में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत ही रीमन के पिता घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उसके बाद फोन कर जानकारी दी गई कि अब बारात नहीं आएगी दूल्हे की मौत हो गई है।

रो-रोकर रीमन का बुरा हाल

बाहर चल रही इन सभी बातों से रीमन अनभिज्ञ थी और इसी बीच मां उसके कमरे में पहुंची। रीमन को लगा की मां उन्हें ले जाने के लिए आई हुई हैं। हालांकि मां उन्हें गले लगकर रोने लगी और कहा कि तू ये जोड़ा उतार दे, तेरी बारात अब नहीं आएगी। यह सुनकर रीमन ने उनसे शांत हो जाने के लिए कहा। मां ने बताया कि देवेश की गाड़ी नहर में गिर गई है और उसकी मौत हो गई है। मां की बात सुनकर रीमन बैठ जाती है। इस बीच रिश्तेदार उसके जेवर उतारने लगते हैं। इस बीच रीमन रो-रोकर कहती है कि उसके जेवर न उतारे जाएं और मुझे देवेश के पास ले जाया जाए। इसके बाद उसका बुरा हाल है।

आजमगढ़: शादी के लिए लड़की देखने गए युवक हुए किडनैप, आरोपियों ने मांगी एक लाख रुपए की फिरौती

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market