शादी की तैयारियों के बीच घर में लगी आग में जिंदा जलकर 2 महिलाओं की मौत, युवक भी हुआ घायल

Published : Feb 19, 2023, 02:42 PM IST
sets fire

सार

यूपी के आगरा में शादी की तैयारियों के बीच अचानक ही मातम का माहौल देखा गया। यहां घर में लगी आग में जलकर दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं घायल एक युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।

आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाई का बाजार से बड़ा हादसा सामने आया है। यहां शादी वाले घर में आग लगने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर में लगी आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। इसके बाद दो महिलाएं और एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। दोनों महिलाओं की मौत हो गई है जबकि युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

मातम में बदली खुशियां, आग लगने के बाद भागते दिखे लोग

आपको बता दें कि थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाई का बाजार स्थित सुंदरवन कॉलोनी से यह हादसा सामने आया। यहां मदन के बेटे के लग्न की तैयारी चल रही थी। घर में खुशियों के माहौल के बीच लोगों में उत्साह था। इसी बीच अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में दो महिलाएं और एक युवक आ गया। आग पर जब तक काबू पाया जा सकता उससे पहले ही तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि जलने से लीला पत्नी मान सिंह और शीला पत्नी सुरेश की मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल कैलाश का इलाज जारी है।

घायल युवक का इलाज जारी

पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी लगते हैं आनन-फानन में फायर ब्रिगेट की टीम को भी सूचना दी गई। इसी के साथ आग से झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में दोनों ही महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि शादी के आय़ोजन के बीच इस तरह का हादसा सामने आने के बाद वह पूरी तरह से टूट गए हैं। इस बीच उनके रिश्तेदारों के द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

'बेटी उतार दो जेवर और लाल जोड़ा, नहीं आएगी तेरी बारात' सड़क हादसे में हुई दूल्हे और पिता समेत 5 की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल
आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?