सार
यूपी के हरदोई में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां सड़क हादसे में दूल्हे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद दुल्हन बनी रीमन का रो-रोकर बुरा हाल है।
हरदोई: यूपी के शाहजहांपुर की रीमन की शादी से पहले हुए हादसे में सब कुछ उजड़ गया है। हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव में हुए हादसे के बाद परिजनों ने कोहराम मचा हुआ है। यहां हरपालपुर क्षेत्र के कुड़हा गांव के रहने वाले देवेश की शादी शुक्रवार को होनी थी। रात तकरीबन 9 बजे उनकी बारात दरियाबाद गांव पहुंची थी। उसी बीच उनकी गाड़ी बोलेरो की टक्कर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के रवाना हुए युवती के पिता
टक्कर से देवेश की गाड़ी बरवन नहर में जा गिरी और रीमन के होने वाले पति देवेश की मौत हो गई। हादसे में दूल्हे के जीजा, फुफेरे भाई की मौत हो गई। जबकि पिता और गाड़ी के ड्राइवर सुमित ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद दो परिवारों में मातम पसरा है। लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि बारात की तैयारियां चल रही थी और बार-बार बारातियों की लोकेशन लेकर तैयारियों को और भी तेज किया जा रहा था। इसी बीच रीमन के पापा के पास सूचना आई कि बारात हादसे का शिकार हो गई। दूल्हे की गाड़ी के बरवन नहर में गिरने की सूचना पर बारात में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत ही रीमन के पिता घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उसके बाद फोन कर जानकारी दी गई कि अब बारात नहीं आएगी दूल्हे की मौत हो गई है।
रो-रोकर रीमन का बुरा हाल
बाहर चल रही इन सभी बातों से रीमन अनभिज्ञ थी और इसी बीच मां उसके कमरे में पहुंची। रीमन को लगा की मां उन्हें ले जाने के लिए आई हुई हैं। हालांकि मां उन्हें गले लगकर रोने लगी और कहा कि तू ये जोड़ा उतार दे, तेरी बारात अब नहीं आएगी। यह सुनकर रीमन ने उनसे शांत हो जाने के लिए कहा। मां ने बताया कि देवेश की गाड़ी नहर में गिर गई है और उसकी मौत हो गई है। मां की बात सुनकर रीमन बैठ जाती है। इस बीच रिश्तेदार उसके जेवर उतारने लगते हैं। इस बीच रीमन रो-रोकर कहती है कि उसके जेवर न उतारे जाएं और मुझे देवेश के पास ले जाया जाए। इसके बाद उसका बुरा हाल है।
आजमगढ़: शादी के लिए लड़की देखने गए युवक हुए किडनैप, आरोपियों ने मांगी एक लाख रुपए की फिरौती