
Highway Traffic Rules: भारत में तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है। नए हाईवे और एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। इसके साथ ही सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। हादसों की बड़ी वजह गाड़ी चलाने वालों में ट्रैफिक सेंस की कमी है। उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने वीडियो में समझाया है कि हाईवे पर किस लेन में गाड़ी चलानी चाहिए।
पुलिस अधिकारी ने वीडियो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बनाया है। इसके साथ ही बताया है कि ट्रक ड्राइवरों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी नहीं है। वे गलत लेन में गाड़ी चलाते हैं। वीडियो में पुलिस अधिकारी ने कहा, "देखिए ये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे है। ट्रक वालों को देखिए, ये किस लेन पर चल रहे हैं। (पुलिस अधिकारी ने जिस ट्रक की ओर इशारा किया वह सबसे दाहिने लेन पर चल रहा था)"
पुलिस अधिकारी ने कहा, “इनको कुछ भी जानकारी नहीं कि हमें किस लेन पर चलना है। इनको बिल्कुल किनारे बायें वाली लेन पर चलना है। दायीं तरफ केवल ओवरटेकिंग लेन होती है। बीच वाली लेन हल्के वाहनों के चलने के लिए है। भारी वाहनों के लिए सबसे बायें वाली लेन है। पीली लाइन के बगल में सर्विस लेन है। अगर कोई वाहन में ब्रेक डाउन हो (खराब हो जाए) तो गाड़ी रोक सकते हैं। रात में निर्धारित मापदंड के अनुसार रिफ्लेक्टर लगाना है। दाहिनी तरफ केवल ओवरटेकिंग लेन है। हमें दाहिनी तरफ से ही ओवरटेकिंग करनी चाहिए। कभी भी बायें से नहीं करनी चाहिए।”
बता दें कि जानकारों के अनुसार हाईवे पर होने वाले हादसों की एक बड़ी वजह गलत लेन में ड्राइविंग है। ट्रक जैसे भारी वाहन अगर सबसे दायीं लेन में चलाए जाते हैं तो पीछे से आ रही कार या किसी और छोटे वाहन को लेफ्ट साइड से ओवरटेकिंग करनी होती है। यह खतरनाक होता है। ट्रक और दूसरे भारी वाहन नियम के अनुसार बायीं लेन पर चलें और छोटे वाहन बीच के लेन पर चलें तो ओवरटेकिंग के लिए सबसे दायीं लेन खाली रहेगी। इससे ओवरटेक करना आसान होगा। हादसे कम होंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।