Drunken Youths Agra. आगरा में शराब के नशे में धुत युवकों ने 5 महीने की गर्भवती महिला से मारपीट की है। इतना ही नहीं शराबी युवकों ने महिला के पेट पर भी लात मारी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है। चीख-पुकार सुनकर बचाव के लिए आए पति को भी युवकों ने नहीं छोड़ा और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जब मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई तो युवक वहां से फरार हो गए।
आगरा में गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात
आगरा के ट्रांस यमुना थानाक्षेत्र में एक महिला अपने बच्चों के साथ बैठी थी। तभी मोहल्ले के ही दो युवक जिनका नाम शनि और सागर बताया जा रहा है, वहां पहुंचे। दोनों ने उस वक्त जमकर शराब पी रखी थी। किसी बात को लेकर दोनों की गर्भवती महिला से कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों युवकों में महिला को पीटना शुरू कर दिया। इसी मारपीट में महिला के पेट पर भी लात मार दी। महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि वह 5 महीने की गर्भवती है और दोनों शराबी युवकों में उसके साथ बिना वजह मारपीट की है। जब महिला की रोने की आवाज सुनकर पति बचाने के पहुंचा तो दोनों ने उसे भी जमकर पीट दिया। इसी दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।
महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
दो शराबी युवकों की मारपीट से आहत गर्भवती महिला ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो तहरीर के आधार पर धारा, 323, 324, 504 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मारपीट की असली वजह क्या थी। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और महिला के पड़ोस में ही रहते हैं।
यह भी पढ़ें
सीमा हैदर की कहानी The End: वापस भेजी जाएगी पाकिस्तान, भारतीय जवानों को भेजती थी फ्रेंड रिक्वेस्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।