सीमा हैदर का असली नाम मारिया खान! बच्चों को ट्रेंड करके लाई थी भारत...तीसरे शख्स ने दी ट्रेनिंग

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी अब जल्द ही खत्म होने वाली है। उससे पूछताछ में कई राज खुल रहे हैं। यूपी की एटीएस टीम पता लगा रही है कि आखिर सीमा का असली मकसद क्या है। 

 

ग्रेटर नोएडा ( उत्तर प्रदेश). यूपी की एटीएस समेत भारत की कई खुफिया एजेंसियां प्यार के नाम पर अवैध तरीके से भारत में घसुने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की जांच-पड़ताल कर रही हैं। दो दिन से हुई पूछताछ में सीमा के बारे में एटीएस ने कई चौंकने वाले खुलासे किए हैं। अब उसकी कहानी खत्म होते हुए दिख रही है। इसी बीच त्तर प्रदेश के स्पेशल एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने ये बयान दिया है कि सीमा हैदर को वापस उसके मुल्क पाकिस्तान भेजा जाएगा।

सीमा का असली नाम मारिया खान!'

Latest Videos

सीमा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उसे पाकिस्तानी जाजूस बता रहे हैं। इसी एंगल पर यूपी की एटीएस टीम उससे पूछताछ कर रही है। इसी बीच एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा ने इस बात की जानकारी दी थी कि सचिन मीणा से जान-पहचान मारिया खान नाम से हुई थी। उसने बताया कि सोशल मीडिया पर मैंने अपनी आईडी मारिया खान से ही बनाई थी। क्योंकि पाकिस्तान में अधिकतर लड़कियां अपने असली नाम से सोशल मीडिया नहीं चलाती हैं। तो मैंने भी ऐसा ही किया, लेकिन असली नाम तो मेरा सीमा हैदर ही है।

सीमा को किसी तीसरे शख्स ने ट्रेनिंग देकर भारत भेजा

सीमा हैदर को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों को इनपुट मिला है कि सीमा को नेपाल के रास्ते से भारत भेजने पर एक तीसरे युवक ने मदद की थी। उसी ने सीमा को एकदम भारतीय महिला की तरह कपड़े पहनाकर और पूरी ट्रेनिंग देकर इंडिया में एंट्री कराई है। बाकाएदा उसने सीमा की भारतीय ग्रामीण महिला का ड्रेसअप किया। वैसे ही उसे भाषा का ज्ञान दिया। उसके पीछे कोई कोई पेशेवर इंसान है। जिसके बारे में पता लगाय जा रहा है। क्योंकि उसको पता था कि इंडिया में आखिर कैसे जाया जा सकता है। 

सीमा के साथ-साथ उसके बच्चों की भी दी ट्रेनिंग

सीमा के बच्चों से जब मीडिया चैनल ने बात कि तो ऐसा लगा कि बच्चों को फुल ट्रेंड करे भारत भेजा गया है। क्योंकि इंटरव्यू की शुरुआत में बच्चे जोर जोर से 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हैं। क्योंकि सीमा के बड़े बेटे का नाम फरहान है, लेकिन वह अपना नाम अर राज बताता है। वह कहता है कि उसे इंडिया में ही रहना है। यहां उसे अच्छा लगता है। पाकिस्तान में बोर होता है, यहां खेलने के लिए जगह ज्यादा है। पाक में ऐसा कुछ नहीं है। जब उससे अब्बू के बारें में पूछा गया तो कहना लगा कि हमारे अब्बू अब नहीं है, नए सचिन अंकल बहुत अच्छे हैं। इन्हीं के साथ रहेंगे।

 

सीमा हैदर के कई चौंकाने वाले राज आए सामने

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस की छानबीन के दौरान सीमा के पास से अलग-अलग नाम के दो पासपोर्ट, एक टूटा हुआ मोबाइल फोन, जिसका सिम टूटा हुआ था जिसकी सिम टूटी हुई थी। इसके अलावा उसके अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ वाले डॉक्यूमेंट भी मिला है। जांच में सामने आया है कि सीमा ने अपने फोन की पाकिस्तानी सिम को तोड़कर फेंक दिया है। इतना ही नहीं उसने अपने मोबाइल का डेटा भी डिलीट किया है। बताया जा रहा है कि सीमा नो जो सिम तोड़ी है वह नेपाल तक एक्टिव थी। दोनों सिम उसने रास्ते में उसने शारजाह और काठमांडू में खरीदी थीं। इतना नही सीमा जब कभी सचिन से ऑनलाइन बात करती थी तो वह अनजान अनजान व्यक्ति के हॉटस्पॉट को इस्तेमाल करती थी।

भारतीय खुफिया एजेंसी को शक, सीमा पाक कि अंडर कवर एजेंट

भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो को सीमा पर शक है कि कहीं वह पाकिस्तान की जासूस तो नहीं है। जो सचिन को अपने प्यार के जाल में फंसाकर भारत के खिलाफ साजिश रच रही हो। बतौर यहां पर उसने पाक के अंडर कवर एजेंट के रूप में एंट्री ली हो। छानबीन में सामने आया है कि सीमा का भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं। IB से मिले इनपुट के बाद ही UP ATS एक्टिव हुई और सीमा-सचिन से पूछताछ कर रही है। सीमा के पति के मुताबिक, सीमा के चाचा गुलाम पाकिस्तानी सेना में अफसर हैं जो कि इस्लामाबाद में तैनात हैं। तो वहीं उसका भाई आसिफ सेना में सिपाही है जो कि करांची में पोस्टेड है।

पबजी गेम खेलते-खेलते हुआ सचिन-सीमा को प्यार

सीमा का दावा है कि वो यूपी के ग्रेटर नोएडा के निवासी सचिन मीणा से बेहद प्यार करती है। सीमा ने कहा कि इन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया था। उसकी की खातिर वह पाकिस्तान से इंडिया आई है। अब बाकी की बची हुई जिंदगी उसी के साथ बिताना चाहती है। सीमा कई दिनों से सचिन के साथ उसके घर पर रह रही थी। सीमा पाकिस्तान से पहले शारजाह गई, फिर नेपाल आई और यहां अवैध तरीके से बिना वीजा के भारत में एंट्री की। जांच में पता चला है कि सचिन और सीमा ने नेपाल के एक मंदिर में शादी भी की है। दोनों काठमांडू के एक होलट में करीब 7 दिनों तक साथ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-गिरफ्तार होगी सीमा हैदर! पाकिस्तानी सिम को तोड़कर फेंका...अलग-अलग नाम से मिले 2 पासपोर्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी