यूपी एटीएस ने सीमा हैदर और सचिन से की 8 घंटे पूछताछ, कई सवालों से घेरा

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी कई सारे सवाल खड़े करती है। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर वाकई युवक के प्रेम में पाकिस्तान छोड़कर आई है या कोई और वजह है। ऐसे में सोमवार को एटीएसने सीमा हैदर और सचिन से करीब 8 घंटे पूछताछ की।

उत्तर प्रदेश। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। सीमा और सचिन के रिश्ते को परिवार ने भी एक्सेप्ट कर लिया है। फिर भी ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या सीमा वाकई सचिन के प्यार में अपना देश छोड़कर आई है या फिर कोई और कारण है। सीमा की बातों में कितनी सच्चाई है इसका भी पता लगाया जा रहा है। सोमवार को यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की।

एटीएस ने सीमा हैदर से की लंबी पूछताछ
सीमा हैदर और उसके पति सचिन से सोमवार को यूपी एटीएस ने लंबी पूछताछ की। इसके बाद सीमा को एटीएस ग्रेटर नोएडा लेकर गई जबकि पति सचिन और उसके पिता को भी अभी हिरासत में ले रखा है। दोनों से 8 घंटे तक पूछताछ की गई है। मंगलवार को फिर दोनों से एटीएस के अधिकारी पूछताछ करेंगे। सीमा पति के साथी ही नोएडा में रह रही है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें Seema Sachin Love Story: गले में राधानामी दुपट्टा डाल सीमा हैदर ने की तुलसी पूजा, शाकाहारी रहने का लिया संकल्प

ये सवाल पूछे सीमा हैदर से
एटीएस सोमवार को सचिन के घर पहुंची और फिर सभी को नोएडा सेक्टर 94 स्थित कमांड कट्रोल सेंटर ले गई। यहां करीब 8 घंटे तक सीमा, सचिन औऱ उसके पिता से पूछताछ की गई। इस दौरान एटीएस ने सीमा से कई सवाल पूछे कि वह सचिन के लिए ही आई है या कोई और कारण है। क्या उसका भाई वाकई पाकिस्तानी आर्मी में है। सीमा ने पाकिस्तान आकर सिमकार्ड क्यों तोड़ा,  उसके पास 6 पासपोर्ट क्यों और कैसे भारत पहुंची। सीमा की सचिन से कब मुलाकात हुई।  

ये भी पढ़ें. PAK के आतंकी संगठन ने वायरल किया धमकी भरा वीडियो-सीमा हैदर को वापस भेजो, वर्ना सिंध में हिंदू औरतों को रेप करके मार डालेंगे

सीमा और सचिन से अलग-अलग पूछताछ कर दोनों के जवाब मिलाए. सीमा हैदर नेपाल से होकर अवैध तरीके से भारत आई थी। उसे पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था। सीमा हैदर को पेशी के बाद कोर्ट ने शर्त के साथ जमानत दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
वक्फ की जमीन पर हो रहा Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के इस दावे का क्या है सच । Waqf Board
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा