LS Election 2024: क्या बैकडोर से NDA में हो गई मुख्तार अंसारी फैमिली की एंट्री? समीकरण तो कुछ ऐसे संकेत दे रहे...

Published : Jul 16, 2023, 03:53 PM ISTUpdated : Jul 16, 2023, 05:04 PM IST
op rajbhar

सार

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए में यूपी के मौसम विज्ञानी नेता ओमप्रकाश राजभर की पार्टी की सुभासपा शामिल हो गई। अब यूपी में राजभर की पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

Who is Abbas Ansari. यूपी की राजनीति में बड़ा खेल हो गया है। अब तक भाजपा को पानी पी-पीकर कोसने वाले ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए ज्वाइन कर लिया है। लेकिन सबसे बड़ा जो खेला हुआ है, वह ये है मुख्तार अंसारी की भी एंट्री एनडीए में हो चुकी है? भले ही यह खुलेआम नहीं हुआ लेकिन जो समीकरण बने हैं, उससे यह साफ नजर आ रहा है कि मुख्तार अंसारी ने भाजपा का दामन पकड़ने की शुरूआत कर दी है।

मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का क्या होगा

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानि सुभासपा ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। अब इसमें अंसारी परिवार की एंट्री कैसे हुई, यह भी चौंकाने वाला है। आपको बता दें कि सुभासपा के टिकट पर ही मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी विधायक हैं। अब उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बन गई है तो जाहिर सी बात है कि वे भी एनडीए का ही हिस्सा मानें जाएंगे। इस डेवलपमेंट के बाद अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है, जिससे साफ लग रहा है कि उनकी सहमति है।

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की प्रतिक्रिया नहीं आई

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने सुभासपा को तो अपने खेमे में शामिल करा लिया है लेकिन सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी बीजेपी के साथ जाएंगे या नहीं, इस पर उनकी तरह से कुछ भी नहीं कहा गया है। बीजेपी भी मौन है और ओमप्रकाश राजभर ने भी चुप्पी साध रखी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मौन ही स्वीकृति का लक्षण है।

पूर्वांचल में अंसारी और सुभासपा की जोड़ी

राजनीति के एक्सपर्ट मानते हैं कि यूपी के पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी की पकड़ मजबूत है और सुभासपा के साथ मिलकर उन्होंने अच्छा खासा वोट बैंक बना लिया है। बीजेपी ने सुभासपा को साथ मिलाकर पूर्वांचक का गढ़ जीतने के लिए जोर लगा दिया है। पूर्वांचल का मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही जिलों में राजभर कैडर का वोट अच्छा है और अंसारी परिवार साथ है तो मुसलमानों का अच्छा खासा वोट सुभासपा के साथ जुड़ता है। यही गणित इस गठबंधन का आधार भी है।

यह भी पढ़ें

सुभासपा के ओपी राजभर NDA में शामिल, अमित शाह बोले-परिवार में स्वागत है अब UP में हम और मजबूत होंगे

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ