LS Election 2024: क्या बैकडोर से NDA में हो गई मुख्तार अंसारी फैमिली की एंट्री? समीकरण तो कुछ ऐसे संकेत दे रहे...

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए में यूपी के मौसम विज्ञानी नेता ओमप्रकाश राजभर की पार्टी की सुभासपा शामिल हो गई। अब यूपी में राजभर की पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

Who is Abbas Ansari. यूपी की राजनीति में बड़ा खेल हो गया है। अब तक भाजपा को पानी पी-पीकर कोसने वाले ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए ज्वाइन कर लिया है। लेकिन सबसे बड़ा जो खेला हुआ है, वह ये है मुख्तार अंसारी की भी एंट्री एनडीए में हो चुकी है? भले ही यह खुलेआम नहीं हुआ लेकिन जो समीकरण बने हैं, उससे यह साफ नजर आ रहा है कि मुख्तार अंसारी ने भाजपा का दामन पकड़ने की शुरूआत कर दी है।

मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का क्या होगा

Latest Videos

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानि सुभासपा ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। अब इसमें अंसारी परिवार की एंट्री कैसे हुई, यह भी चौंकाने वाला है। आपको बता दें कि सुभासपा के टिकट पर ही मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी विधायक हैं। अब उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बन गई है तो जाहिर सी बात है कि वे भी एनडीए का ही हिस्सा मानें जाएंगे। इस डेवलपमेंट के बाद अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है, जिससे साफ लग रहा है कि उनकी सहमति है।

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की प्रतिक्रिया नहीं आई

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने सुभासपा को तो अपने खेमे में शामिल करा लिया है लेकिन सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी बीजेपी के साथ जाएंगे या नहीं, इस पर उनकी तरह से कुछ भी नहीं कहा गया है। बीजेपी भी मौन है और ओमप्रकाश राजभर ने भी चुप्पी साध रखी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मौन ही स्वीकृति का लक्षण है।

पूर्वांचल में अंसारी और सुभासपा की जोड़ी

राजनीति के एक्सपर्ट मानते हैं कि यूपी के पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी की पकड़ मजबूत है और सुभासपा के साथ मिलकर उन्होंने अच्छा खासा वोट बैंक बना लिया है। बीजेपी ने सुभासपा को साथ मिलाकर पूर्वांचक का गढ़ जीतने के लिए जोर लगा दिया है। पूर्वांचल का मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही जिलों में राजभर कैडर का वोट अच्छा है और अंसारी परिवार साथ है तो मुसलमानों का अच्छा खासा वोट सुभासपा के साथ जुड़ता है। यही गणित इस गठबंधन का आधार भी है।

यह भी पढ़ें

सुभासपा के ओपी राजभर NDA में शामिल, अमित शाह बोले-परिवार में स्वागत है अब UP में हम और मजबूत होंगे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?