10वीं फेल करोड़पति यूट्यूबर अनुराग को तगड़ा झटका, लैंड रोवर-डिफेंडर और BMW जब्त

Published : Jan 05, 2026, 08:26 PM IST

Influencer Anurag Dwivedi News : ED ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई की है। 5 शहरों में छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है। आरोपी द्विवेदी फिलहाल दुबई में है।

PREV
16

यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की करोड़ों की संपत्ति सीज

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर रेड मारकर करोड़ों की संपत्ति सीज की है।

26

दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ में एक साथ छापेमारी

बता दें की यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर यह बड़ी कार्रवाई ED की कोलकाता जोनल ऑफिस द्वारा की गई है। जहां साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 को देश के 5 शहरों दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी में स्थित 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।

36

एक साथ अनुराग द्विवेदी 9 ठिकानों पर रेड

ED ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर कई लग्जरी कारों को जब्त किया है। जिसमें लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 जैसी कारें शामिल हैं। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत की है।

46

मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार भी जब्त

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर कार्रवाई की हो। इससे पहले 17 दिसंबर 2025 को भी लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में छापेमारी कर लेम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार जैसी महंगी गाड़ियां जब्त की थीं।

56

9वीं क्लास तक पढ़ा है यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी

बता दें कि यूपी का रहने वाला यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी करता है। जब उस पर कार्रवाई शुरू हुई तो वह दुबई भाग गया और वहीं अपना कारोबार करने लगा। दुबई में उसने करोड़ों रुपए रियल एस्टेट में निवेश कर रखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग महज 9वीं क्लास तक पढ़ा है। पढ़ाई में मन नहीं तो वह क्रिकेट खेलने लगा, इसके बाद क्रिकेट में सट्टा लगाने का काम शुरू कर दिया। 2016 में अनुराग ने भारत-पाकिस्तान मैच के के लिए सट्टा लगाने लगा। इसके बाद वह यहीं से अनलीगल काम करने लगा।

66

करोड़ों रुपए खर्च कर की थी शाही शादी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जन्में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पिछले साल अपनी शादी को लेकर चर्चा में था। जिसने करोड़ों रुपए खर्च करके अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड तनिष्का से दुबई में लग्जरी क्रूज पर धूमधाम से शादी की थी। जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए और उनके शाही अंदाज़ की खूब चर्चा हुई। जिसके बाद उनकी संपत्ति और आय को लेकर ईडी ने जांच शुरू कर दी।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories