यूपी निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर तैयारी जारी है। इस बीच 81 चुनाव चिन्हों को मुक्त प्रतीक घोषित करने के लिए अधिसूचित किया गया है। इन चिन्हों को उम्मीदवारों निशान के तौर पर दिया जाएगा।
लखनऊ: नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 81 चुनाव चिन्हों को मुक्त प्रतीक घोषित करने के लिए अधिसूचित किया है। जिन 81 चुनाव चिन्हों को मुक्त प्रतीक घोषित करने के लिए अधिसूचित किया गया है उसमें 39 चुनाव चिन्ह महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हैं। वहीं 42 प्रतीक चिन्ह पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव प्रत्याशियों के लिए तय किए गए हैं।
महापौर और अन्य पदों के लिए चुनाव चिन्ह
निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चुनाव चिन्हों पर ही चुनाव लड़ सकेंगे। आपको बता दें कि महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार के लिए हथौड़ा, सितारा, सरौता, शहनाई, स्कूटर, सुराही, शंख, सैनिक, लट्टू, वायुयान, वृक्ष, रिक्शा, शटल, अनार, अलावा और आदमी, ऊन का गोला, पानी का नल, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली डंडा, केले का पेड़, छत का पंखा, चिड़िया का घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबल फैन, फूल और घास, दमकल, फसल काटता किसान, भगोना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, रेल का इंजन, कुर्सी समेत डाइनिंग टेबल, लड़का लड़की, हथौड़ा आदि।
नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और पार्षद के लिए चुनाव चिन्ह
वहीं पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य के लिए कुल्हाड़ी, घंटी, चश्म, केला, तरकश, तराजू, झोपड़ी, छाता, ताला चाबी, अनाज ओसाता किसान, आम, इमली, ओखली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, कलम और दवात, खड़ांऊ, गाजर, कार गमला, गुलाब का फूल, ताला, चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा, ढोलक, नाव, बिजली का बल्ब, पेपर वेट, पैंसिल, फावड़ा, कुर्सी, बैलगाड़ी, पेचकस, बंदूक और मोटरसाइकिल। निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही तमाम प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच जनता के बीच जाकर वोट अपील का दौर जारी है।
हर सीट पर कमल खिलाने की तैयारी में भाजपा, निकाय चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को दी गई कई सौगातें